छत्तीसगढ़विविध ख़बरेंसमाचारसमाचार और कार्यक्रम

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने किया सैन्य प्रदर्शनी का शुभारंभ, टी-90 टैंक समेत आधुनिक हथियारों और रोमांचकारी प्रदर्शनों का प्रदर्शन , देखे पूरी वीडियो

रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने छत्तीसगढ़ में आयोजित सैन्य प्रदर्शनी समारोह का शुभारंभ किया। यह दो दिवसीय सशस्त्र सैन्य समारोह रोमांचकारी प्रदर्शनों और अत्याधुनिक सैन्य उपकरणों के प्रदर्शन का मंच बनेगा। कार्यक्रम में विशेष बल कमांडो द्वारा स्लिदरिंग प्रदर्शन, बाइक शो और घुड़सवारी जैसे रोमांचक करतब देखे जाएंगे।

WhatsApp Image 2024 10 05 at 12.00.20 PM

प्रदर्शनी में टी-90 भीष्म टैंक, बीएमपी टू, पैदल सेना लड़ाकू वाहन, स्ट्रेला 10 एम सेना वायु रक्षा मिसाइल प्रणाली, ज़ेडयू 23 गन और 105 एमएम लाइट फील्ड गन जैसे आधुनिक हथियार और उपकरण शामिल हैं। ये सभी जनता के लिए सुबह 9 बजे से शाम 4 बजे तक प्रदर्शित किए जाएंगे।

WhatsApp Image 2024 10 05 at 12.15.38 PM WhatsApp Image 2024 10 05 at 12.13.38 PM

इसके साथ ही, गे्रनेडियर्स, सिग्नल और गोरखा प्रशिक्षण केंद्रों के सैन्य पाइप और ब्रास बैंड की शानदार प्रस्तुतियां होंगी। विशिष्ट गोरखा रेजिमेंट के सांस्कृतिक दल द्वारा खुखरी नृत्य की मनमोहक प्रस्तुति भी कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण होगी।

इस आयोजन में सेना भर्ती कार्यालय रायपुर और एनसीसी ग्रुप मुख्यालय छत्तीसगढ़ द्वारा सूचना केंद्र स्थापित किए गए हैं, जहाँ युवाओं को सशस्त्र बलों में शामिल होने की जानकारी दी जाएगी।

Ankita Sharma

shatabditimes.page बदलते भारत की सबसे विश्वसनीय न्यूज़ पोर्टल है। सबसे सटिक और सबसे तेज समाचार का अपडेट पाने के लिए जुडिए रहिये हमारे साथ.. shatabditimes.page के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें. https://whatsapp.com/channel/0029VaigAQIInlqOSeIBON3G
Back to top button