छत्तीसगढ़जीवन मंत्रसमाचारसुरक्षाहिंदी ब्लॉग
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने ‘स्वच्छता ही सेवा अभियान-2024’ का शुभारंभ किया, तालाब परिसर में किया श्रमदान
रायपुर। रायपुर के तेलीबांधा तालाब में आज ‘स्वच्छता ही सेवा अभियान-2024’ की शुरुआत की गई। इस अवसर पर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने तालाब परिसर की सफाई कर श्रमदान किया और अभियान का शुभारंभ किया। उपमुख्यमंत्री अरुण साव की अध्यक्षता में आयोजित इस कार्यक्रम में “स्वभाव स्वच्छता, संस्कार स्वच्छता” के स्लोगन के साथ लोगों को सफाई की शपथ दिलाई गई।
स्वच्छता ही सेवा अभियान 17 सितंबर से 1 अक्तूबर तक चलेगा। इस अवसर पर विधायक पुरंदर मिश्रा, मोतीलाल साहू, अनुज शर्मा, नगरीय प्रशासन विभाग के सचिव एस बसवराजू, रायपुर महापौर एजाज ढेबर, नगर निगम नेता प्रतिपक्ष मीनल चौबे, कलेक्टर डॉ. गौरव कुमार सिंह और निगम आयुक्त अबिनाश मिश्रा समेत कई अन्य अधिकारी और जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।