सांसद संतोष पांडेय ने ‘विकसित भारत , मोदी जी की संकल्पना’ थीम पर फोटो प्रदर्शनी का शुभारंभ किया

कवर्धा। राजनांदगांव सांसद संतोष पांडेय ने आज कवर्धा के पीजी कालेज स्थित आडिटोरियम में जनसंपर्क विभाग द्वारा आयोजित ‘विकसित भारत : मोदी जी की संकल्पना’ थीम पर आधारित फोटो प्रदर्शनी का विधिवत शुभारंभ किया। इस अवसर पर कवर्धा जिला पंचायत अध्यक्ष सुशीला, जिला पंचायत सदस्य रामकुमार भट्ट, कवर्धा नगर पालिका अध्यक्ष मनहरण कौशिक, जनपद अध्यक्ष इंद्राणी दिनेश चन्दवंशी, उपाध्यक्ष वीरेंद्र साहू, नितेश अग्रवाल, चन्द्र प्रकाश चन्दवंशी, श्रीकांत उपाध्याय, पवन जायसवाल, कलेक्टर जनमेजय महोबे, वनमण्डलाधिकारी शशि कुमार, जिला पंचायत सीईओ सन्दीप अग्रवाल, अपर कलेक्टर निर्भय साहू, जिला जनसंपर्क अधिकारी गुलाब डड़सेना, समेत अन्य जनप्रतिनिधि और सैकड़ों स्कूली तथा कालेज के विद्यार्थी उपस्थित थे।
सांसद श्री पांडेय ने फोटो प्रदर्शनी का अवलोकन किया और कहा कि यह प्रदर्शनी केवल एक प्रदर्शनी नहीं बल्कि विकसित भारत की परिकल्पना का आधार और नींव है। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के 2047 तक विकसित भारत बनाने के संकल्प की सराहना की और सभी से इस मिशन में योगदान देने की अपील की।
फोटो प्रदर्शनी में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जीवन की झांकी तथा उनके कार्यों और योगदान की झलक प्रस्तुत की गई। इसमें बचपन, पाठशाला, माँ से मिला संस्कार, देशभक्ति, डिजिटल पहचान, अंतरिक्ष शक्ति आदि विभिन्न पहलुओं को दर्शाया गया।
इसके अतिरिक्त, स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत सांसद श्री पांडेय ने पीजी कालेज स्थित भारत रत्न स्व. अटल बिहारी वाजपेयी आडिटोरियम में जिला स्तरीय स्वच्छ भारत मिशन कार्यक्रम का दीप प्रज्जवलित कर शुभारंभ किया। कार्यक्रम में स्वच्छता रैली, स्वच्छता शपथ, नशा मुक्ति शपथ और स्वच्छता दीदीयों का सम्मान किया गया। कस्तुरबा गांधी आवासीय विद्यालय की छात्राओं ने स्वच्छता थीम पर सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया।