कबीरधाम (कवर्धा)कवर्धाराजनीति और सामुदायिक कार्यक्रमसमाचार
नेता नहीं, सेवक चुनें! भाजपा प्रत्याशी कैलाश चंद्रवंशी के समर्थन में उमड़ा जनसैलाब!
![नेता नहीं, सेवक चुनें! भाजपा प्रत्याशी कैलाश चंद्रवंशी के समर्थन में उमड़ा जनसैलाब! 1 नेता नहीं, सेवक चुनें! भाजपा प्रत्याशी कैलाश चंद्रवंशी के समर्थन में उमड़ा जनसैलाब!](https://shatabditimes.page/wp-content/uploads/2025/02/WhatsApp-Image-2025-02-08-at-12.05.08-PM.jpeg)
राजनांदगांव जिले के ग्राम मदनपुर में आज भाजपा का जनसंपर्क अभियान पूरे जोश और उत्साह के साथ संपन्न हुआ। जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 10 से भाजपा के अधिकृत प्रत्याशी कैलाश चंद्रवंशी को जनता का अपार आशीर्वाद और जनसमर्थन प्राप्त हुआ। विशेषकर युवाओं में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला।
जनता को संबोधित करते हुए कैलाश चंद्रवंशी ने कहा कि भाजपा सेवा और विकास के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने क्षेत्रवासियों से अपील करते हुए कहा—
👉 “नेता नहीं, सेवक चुनें, ताकि आपके क्षेत्र का विकास तेजी से हो।”
जनसंपर्क अभियान के दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं और स्थानीय ग्रामीणों ने “जनता का विश्वास, भाजपा के साथ!” और “विकास की बात, भाजपा के साथ!” जैसे नारे लगाए, जिससे माहौल भाजपा समर्थित होता दिखा।