राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय ख़बरेंछत्तीसगढ़

बंदरगाह से जुड़ेंगे छत्तीसगढ़ के शहर, बजट के बाद ईस्ट कोस्ट कॉरिडोर बनने रास्ता साफ, विशाखापट्टनम जाने में लगेंगे मात्र 8 घंटे

Advertisement

केंद्रीय बजट में छत्तीसगढ़ की जनता को बड़ा तोहफा मिला है. बजट में छत्तीसगढ़ को जोड़ने वाले ईस्ट कोस्ट कॉरिडोर के लिए राशि का प्रावधान किया गया है। इससे छत्तीसगढ़ से विशाखापट्टनम में जाने में मात्र 8 घंटे लगेंगे. साथ ही राज्य बंदरगाह से भी जुड़ेगा। इससे प्रदेश में व्यापार और रोजगार को बढ़ावा मिलेगा। कई समय से दल्ली-राजहरा से जगदलपुर तक 233 किमी तक की रेल लाइन की मांग उठाई जा रही थी। इस बजट में इसके लिए राशि देने का ऐलान किया गया है।

विशाखापट्टनम जाने का समय घटेगा

दल्ली-राजहरा से जगदलपुर रेल लाइन और रावघाट-जगदलपुर रेल लाइन का रास्ता खुल गया है। ईस्ट-कोस्ट इकोनॉमिक कॉरिडोर बनाया जाएगा जो नागपुर, दुर्ग और रायपुर को बन्दरगाह से जोड़ेगा। अभी यात्रियों को सड़क रास्ते से आंध्र प्रदेश में स्थित विशाखापट्टनम जाने में 13 घंटे का समय लगता है, लेकिन ईस्ट कोस्ट इकोनॉमिक कॉरिडोर बनने के बाद यह दूरी यात्री केवल 8 घंटे में पूरी कर सकेंगे। ये एक सीधी सड़क होगी, जिससे यात्रियों को जाने के लिए मार्ग बदलने नहीं पड़ेंगे और सीधी सड़क होने पर समय कम लगेगा। इस मार्ग के बनने से ट्रांसपोर्टरों के लिए समान लाना ले जाना आसान हो जायेगा और रोजगार के अवसर भी बढ़ेंगे।

क्या बोले सीएम साय
मंगलवार को निर्मला सीतारमण ने संसद में केंद्रीय बजट पेश किया, जिस पर छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णु देव साय ने कहा कि बजट में छत्तीसगढ़ को भी विशेष ध्यान रखा गया है। कृषि और रोजगार का प्रावधान किया गया है. इसका लाभ छत्तीसगढ़ की जनता को मिलेगा। रोजगार के लिए 2 लाख करोड़ रुपये का प्रावधान है। ग्रामीण विकास पर भी फोकस है। सीएम ने इस बार के बजट को 2047 में भारत को विकसित बनाने वाला बजट बताया।

News Desk

शताब्दी टाइम्स - छत्तीसगढ़ का प्रथम ऑनलाइन अख़बार (Since 2007)
Back to top button
error: Content is protected !!