छत्तीसगढ़राजनीति और सामुदायिक कार्यक्रमसमाचार
प्रशिक्षण वर्ग के लिए सीएम साय की अपील: सांसदों-विधायकों को लिखा पत्र

रायपुर । भारतीय जनता पार्टी छत्तीसगढ़ प्रदेश में संगठनात्मक मजबूती और जनहितकारी नीतियों की प्रभावी जानकारी के उद्देश्य से तीन दिवसीय प्रशिक्षण वर्ग का आयोजन कर रही है। इस अवसर पर मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने पार्टी के सभी सांसदों और विधायकों को पत्र लिखकर प्रशिक्षण वर्ग में अनिवार्य रूप से उपस्थित रहने की अपील की है।
यह प्रशिक्षण वर्ग 7 जुलाई से 9 जुलाई 2025 तक कमलेश्वरपुर (रोपाखार), मैनपाट में आयोजित किया जाएगा। मुख्यमंत्री साय ने अपने पत्र में प्रशिक्षण वर्ग को संगठन के लिए एक महत्वपूर्ण अवसर बताते हुए कहा कि यह न केवल विचार मंथन का मंच होगा, बल्कि जनसेवा के लिए दिशा तय करने का भी माध्यम बनेगा।