छत्तीसगढ़कबीरधाम (कवर्धा)कवर्धासमाचारसरकारी कार्यक्रमसुरक्षा

कलेक्टर जनमेजय महोबे ने डॉ. मुकुटधर पांडेय स्मृति सम्मान से सम्मानित शिक्षक राजर्षि पाण्डेय को बधाई एवं शुभकामनाएं दी

Advertisement

कवर्धा । छत्तीसगढ़ के राज्यपाल रमेन डेका और मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने शिक्षक दिवस पर राजभवन के दरबार हॉल में कबीरधाम जिले के शिक्षक राजर्षि पाण्डेय को डॉक्टर मुकुटधर पांडेय स्मृति सम्मान सम्मानित किया। राजभवन में आयोजित गरिमामय कार्यक्रम में तीन स्मृति पुरूस्कार के एवं 52 शिक्षकों को राज्यपाल पुरूस्कार प्रदान किए गए। कलेक्टर जनमेजय महोबे ने आज जिला कार्यालय के सभाकक्ष में शिक्षक श्री पाण्डेय को पुष्पगुच्छ भेंट कर बधाई एवं शुभकामनाएं दी।

कलेक्टर जनमेजय महोबे ने बधाई देते हुए कहा कि आपकी यह उपलब्धि न केवल आपका व्यक्तिगत सम्मान है, बल्कि पूरे जिले और राज्य के लिए गर्व की बात है। आप जैसे शिक्षक समाज के लिए प्रेरणा हैं, जो अपनी कड़ी मेहनत और समर्पण से शिक्षा के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान दे रहे हैं। शिक्षक ही देश के भविष्य का निर्माण करते हैं, और आपके जैसे समर्पित शिक्षक छात्रों को सही मार्गदर्शन प्रदान कर उनके जीवन को सफल बनाते हैं। इस अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी वाईडी साहू, सीएमएचओं डॉ. बीएल राज, सहायक संचालक एमके गुप्ता, सिविल सर्जन डॉ. केशव धु्रव, पीटीआई दिनेश साहू,  आदित्य वास्तव सहित अधिकारी उपस्थित थे।

शिक्षक राजर्षि पाण्डेय प्रतियोगिता, पाइका खेल, ओपन खेलकूद प्रतियोगिता में लंबे समय से जुड़े रहकर राज्य एवं राष्ट्रीय उपलब्धि दे रहे है। शिक्षा के साथ-साथ लोककला, योग, विज्ञान, साहित्य के क्षेत्र में विशेष अभिरुचि व कार्य किए है। इनकी शाला प्रतिभागी राष्ट्रीय खेल प्रतियोगिता में स्वर्ण रजत व कांस्य पदक प्राप्त कर देश मे स्थान बना चुके है। लोककला में राज्योत्सव के लिए चयनित भी हुए है। शिक्षक राजर्षि ने बापा पूर्व माध्यमिक विद्यालय में एक वर्ष निःशुल्क शिक्षण कार्य कर चुके है। शिक्षा जनजागरण अभियान जिला दल के साथ जुड़े रहे, मानवीय सवेंदना में घायल बच्चों का उपचार में मदद के साथ कोरोना महामारी आपदा के समय भी स्पोर्ट्स विथ डिस्टेंस के साथ शिक्षा से जुड़े रहे। इनकी आयोजित लेख ई रीडर में छपते रहे। मेरी सफलता की कहानी व संकलन कार्य भी किये। श्री पाण्डेय को राज्यपाल पुरुस्कार, राष्ट्रीय शिक्षा रत्न पुरस्कार, अक्षय शिक्षा अलंकरण आदि खेलकूद पुरुस्कार मिल चुके है।

News Desk

शताब्दी टाइम्स - छत्तीसगढ़ का प्रथम ऑनलाइन अख़बार (Since 2007)
Back to top button
error: Content is protected !!