छत्तीसगढ़

हाथीबाड़ी में न्योता भोज, शामिल हुआ समुदाय

Advertisement

हरदीबाजार| समुदाय को भागीदारी के लिए प्रोत्साहित करने स्कूलों में न्योता भोज की संस्कृति की शुरुआत की गई है। इसमें किसी भी समुदाय के लोग समूह अथवा व्यक्तिगत रूप से बच्चों को मध्याह्न भोजन करा सकते हैं, जिससे बच्चों को खीर-पुड़ी, सब्जी, मिठाई, फल प्राप्त हो सके। इसी सिलसिले में शनिवार को गवर्नमेंट प्राइमरी स्कूल हाथीबाड़ी, अमगांव में सामुदायिक सहभागिता से न्योता भोज कराया गया। पाली खंड शिक्षा अधिकारी एसएन साहू के मार्गदर्शन में इसकी शुरुआत की गई। न्योता भोजन में नव शक्ति स्व-सहायता समूह सरईसिंगर की महिलाओं ने खीर-पुड़ी, सब्जी, मिठाई की व्यवस्था स्व-स्फूर्त कराई। स्वैच्छिक योजना नेवता-भोजन के शैक्षिक संकुल समन्वयक पूनम अहीर भागीदार बने। सबने स्वादिष्ट भोजन का स्वाद चखने के साथ ही शासन की इस योजना की प्रशंसा की। क्षेत्रीय परंपरा के अनुसार सबसे अंतिम में समूह के सदस्यों ने भोजन ग्रहण किया। इस दौरान शाला प्रबंधन समिति के सदस्य और प्रधान पाठक विजय कुमार टंडन, प्रधान पाठक गीता बंजारे, सविता जगत, सुखमती यादव आदि उपस्थित थे।




Advertisement

News Desk

शताब्दी टाइम्स - छत्तीसगढ़ का प्रथम ऑनलाइन अख़बार (Since 2007)
Back to top button
error: Content is protected !!