छत्तीसगढ़
पदेश भर में पल्स पोलियो अभियान के तहत 3 मार्च को पोलियो ड्राप पिलाया जाएगाल्स

देश भर में पल्स पोलियो अभियान के तहत 3 मार्च को पोलियो ड्राप पिलाया जाएगा। ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को अभियान से जुड़ने प्रेरित करने गवर्नमेंट मिडिल स्कूल बाल व बालिका बोइदा के छात्र-छात्राओं ने जागरूकता रैली निकालकर पूरे गांव का भ्रमण किए। नारा लगाते हुए 3 मार्च भूल न जाना, दो बूंद दवा जरूर पिलाना, पोलियो की दवा जरूर पिलाना जैसे स्लोगन लिखी तख्तियां लेकर जागरूक किया गया। इस दौरान शाला प्रबंधन समिति के अध्यक्ष लंबोदर कंवर, शिक्षक गणेश कुमार मिरेन्द्र, गनपत ध्रुप, शांतिलाल पटेल, अनिल यादव, देवकुमार मरावी, मितानिन सरोज के साथ छात्र-छात्राएं शामिल रहे।