छत्तीसगढ़
कांग्रेस छत्तीसगढ़ में लोकसभा चुनाव के लिए 6 प्रत्याशियों के नाम का ऐलान की, राजनांदगांव से चुनाव लड़ेंगें भूपेश बघेल

रायपुर। कांग्रेस लोकसभा चुनाव के लिए 6 प्रत्याशियों के नाम का ऐलान कर चुकी है. कांग्रेस के उम्मीदवारों की लिस्ट का सियासी गलियारों में बेसब्री से इंतजार किया जा रहा था, जो अब खत्म हो चुका है. सीईसी की बैठक में 6 सीट पर नाम फाइनल कर दिया गया है. 5 पर घोषणा होना बाकी है. छत्तीसगढ़ की राजनांदगांव लोकसभा सीट से कांग्रेस पार्टी ने इस बार पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को मैदान में उतारा है. भाजपा की इस सीट को कांग्रेस लंबे समय से जीतने में नाकमयाब रही है. वर्तमान में भारतीय जनता पार्टी के संतोष पांडे यहां से सासंद हैं. कांग्रेस की सूचि इस प्रकार से है –
- पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (राजनांदगांव लोकसभा)
- विकास उपाध्याय (रायपुर लोकसभा)
- ताम्रध्वज साहू (महासमुंद लोकसभा)
- राजेन्द्र साहू (दुर्ग लोकसभा)
- ज्योत्सना महंत (कोरबा लोकसभा)
- डॉ. शिव डहरिया (जांजगीर-चांपा)