कवर्धा नगर पालिका चुनाव : वार्ड क्रमांक 18 से कांग्रेस प्रत्याशी भीखम कोसले का बड़ा दावा, जनता का मिल रहा अपार समर्थन

कवर्धा। नगर पालिका चुनाव में वार्ड क्रमांक 18 से कांग्रेस पार्षद प्रत्याशी भीखम कोसले को जनता का अपार समर्थन मिल रहा है। उन्होंने अपने चुनावी दौरे के दौरान कहा कि क्षेत्र की जनता बदलाव चाहती है और इस बार कांग्रेस को मजबूत समर्थन मिल रहा है।
भीखम कोसले ने कहा कि वार्ड 18 की जनता मूलभूत सुविधाओं से अब भी जूझ रही है। उन्होंने भरोसा दिलाया कि यदि उन्हें जनता का आशीर्वाद मिलता है, तो क्षेत्र में जल आपूर्ति, स्वच्छता, सड़क निर्माण और अन्य विकास कार्यों को प्राथमिकता दी जाएगी। उन्होंने कहा कि वार्ड में हर व्यक्ति तक योजनाओं का लाभ पहुंचे, यह सुनिश्चित करने के लिए वह पूरी निष्ठा से कार्य करेंगे।
इस बीच, चुनावी माहौल लगातार गरमाता जा रहा है। कांग्रेस और भाजपा दोनों ही दलों के प्रत्याशी अपने-अपने प्रचार अभियान में जुटे हुए हैं। मतदाता भी खुलकर अपनी राय रख रहे हैं और उम्मीदवारों से सीधा संवाद कर रहे हैं।
कांग्रेस प्रत्याशी ने कहा कि उन्हें वार्डवासियों का जबरदस्त समर्थन मिल रहा है। वे जनता के बीच पहुंचकर उनकी समस्याओं को सुन रहे हैं और अपनी योजनाओं को साझा कर रहे हैं। उन्होंने मतदाताओं से कांग्रेस को समर्थन देने की अपील करते हुए भरोसा दिलाया कि वार्ड का सर्वांगीण विकास ही उनकी प्राथमिकता होगी।
नगर पालिका चुनाव जैसे-जैसे नजदीक आ रहे हैं, वैसे-वैसे प्रत्याशियों की सक्रियता बढ़ती जा रही है। अब देखना यह होगा कि जनता किसे अपना प्रतिनिधि चुनती है।