अपराध (जुर्म)छत्तीसगढ़समाचार

छत्तीसगढ़ में पहली बार बड़ा एनकाउंटर: भिलाई में कुख्यात बदमाश अमित जोश ढेर, अपराधियों में हड़कंप

भिलाई। छत्तीसगढ़ के भिलाई में आज एक पुलिस मुठभेड़ के दौरान कुख्यात निगरानी बदमाश अमित जोश ढेर हो गया। यह मुठभेड़ भिलाई के कोतवाली थाना क्षेत्र स्थित जयंती स्टेडियम के पास हुई, जब फरार बदमाश ने पुलिस पर गोलियां चलाईं। पुलिस की जवाबी फायरिंग में अमित जोश मारा गया। वह पिछले चार महीनों से पुलिस से फरार था और विभिन्न आपराधिक मामलों में शामिल था, जिनमें भिलाई के ग्लोब चौक पर हुए गोलीकांड मामले में प्रमुख आरोपी था।

फरार अपराधी की घेराबंदी

क्राइम डीएसपी हेम प्रकाश नायक ने बताया कि अमित जोश पर भिलाई के ग्लोब चौक पर गोली चलाने का आरोप था, जिसमें बाइक सवार तीन युवकों को निशाना बनाया गया था। इस घटना में एक युवक घायल हो गया था। पुलिस को कुछ दिन पहले ही गुप्त सूचना मिली थी कि अमित भिलाई लौट आया है। इस जानकारी के बाद पुलिस ने उसकी तलाश तेज कर दी।

आज सुबह पुलिस ने जयंती स्टेडियम के पास अमित जोश की घेराबंदी करने का फैसला किया। जैसे ही सिपाही ने उसे घेरने की कोशिश की, अमित ने अपनी पिस्टल से दो पुलिसकर्मियों पर फायरिंग कर दी। इसके बाद पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग शुरू कर दी। इस दौरान बदमाश अमित जोश की गोली पुलिस की जवाबी कार्रवाई में लग गई, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

गैंग के अन्य आरोपी गिरफ्तार, शहर में खौफ का माहौल

मुठभेड़ में अमित जोश के मारे जाने के बाद पुलिस ने बताया कि वह अकेला नहीं था। भिलाई में पिछले कुछ दिनों से अपराधों की संख्या में बढ़ोतरी हो रही थी, जिसमें अमित जोश के गैंग के अन्य सदस्य भी शामिल थे। पुलिस ने अब तक उसके दो सहयोगियों को गिरफ्तार किया है, जबकि मुख्य आरोपी अमित जोश मारा गया।

घायलों के दोस्त मुकेश साहू ने बताया कि विश्रामपुर निवासी रमनदीप सिंह, जो अपने दो दोस्तों सुनील यादव और आदित्य सिंह के साथ भिलाई आया था, उस पर भी गोली चलाई गई थी। घायलों का इलाज अस्पताल में चल रहा है, और पुलिस ने पूरी घटना की जांच शुरू कर दी है।

पुलिस की कार्रवाई से अपराधियों में खौफ

भिलाई में इस मुठभेड़ के बाद अपराधियों में दहशत का माहौल बना हुआ है। पुलिस की कार्रवाई से शहरवासियों में एक बार फिर से विश्वास बढ़ा है, और उन्हें लगता है कि पुलिस अपराधियों पर काबू पाने में सक्षम है। हालांकि, लगातार हो रहे गंभीर अपराधों के चलते जनता में आक्रोश भी है। लोगों का कहना है कि पुलिस को और अधिक कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए ताकि भिलाई में कानून-व्यवस्था को मजबूत किया जा सके।

भिलाई पुलिस ने जनता से अपील की है कि वे किसी भी संदिग्ध गतिविधि की जानकारी पुलिस को दें ताकि अपराधियों पर लगाम लगाई जा सके और शहर को सुरक्षित बनाया जा सके।

News Desk

शताब्दी टाइम्स - छत्तीसगढ़ का प्रथम ऑनलाइन अख़बार (Since 2007)
Back to top button
error: Content is protected !!