कोंडागाँव घोड़ागांव के पास बोलोरो टकराई पेड़ से, सीआरपीएफ के असिस्टेंट कमांडर गंभीर

सिटी कोतवाली कोण्डागांव अंतर्गत नेशनल हाईवे 30 पर घोड़ागांव के पास एक बोलोरो अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई। इस घटना के दौरान बोलेरो में सीआरपीएफ 201 बटालियन के असिस्टेंट कमांडिंग ऑफिसर समेत तीन अन्य जवान सवार थे। टक्कर के चलते सीआरपीएफ के असिस्टेंट कमांडिंग ऑफिसर गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें उपचार के लिए जगदलपुर के अस्पताल ले जाया गया है। बस्तर जिला में तैनात सीआरपीएफ 201 बटालियन के असिस्टेंट कमांडिंग ऑफिसर दिनेश यादव तीन अन्य जवान उमेश गावड़े, गंभीर कुमार और ड्राइवर अमित कुमार के साथ शासकीय कार्य से रायपुर गए हुए थे। रायपुर से लौटने के दौरान 10 जून की दोपहर बाद उनकी बोलेरो सीजी 04 पीजे 5270 नेशनल हाईवे 30 पर घोड़ागांव के पास एक पेड़ से टकरा गई। ड्राइवर अमित कुमार के अनुसार, सामने से आ रही सफेद रंग की बस ने उन्हें कट मार दिया, जिससे बचने की कोशिश में बोलेरो अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई। घटना के तत्काल बाद वहां से गुजर रहे एक सिविलियन की सहायता से असिस्टेंट कमांडिंग ऑफिसर दिनेश यादव और उमेश गावड़े को तत्काल जगदलपुर के स्वास्थ्य केंद्र पहुँचाया गया है, जहाँ उनके सीने पर गंभीर चोट के चलते उपचार जारी है।