कबीरधाम (कवर्धा)कवर्धाराजनीति और सामुदायिक कार्यक्रमसमाचार

6 अप्रैल से शुरू होगा BJP का संगठन पखवाड़ा, कार्यकर्ता गांव-गांव करेंगे प्रवास

भाजपा स्थापना दिवस पर बूथ से भारत तक गूंजेगा संगठन का संकल्प – विक्रांत सिंह

कवर्धा। भारतीय जनता पार्टी (BJP) के स्थापना दिवस (6 अप्रैल) और डॉ. भीमराव अंबेडकर जयंती (14 अप्रैल) को संगठन पखवाड़े के रूप में मनाने को लेकर भाजपा जिला कार्यालय में शुक्रवार को एक वृहत बैठक आयोजित की गई। इस दौरान भाजपा नेताओं ने कार्यक्रमों की विस्तृत रूपरेखा प्रस्तुत करते हुए कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारियां सौंपीं।

बैठक में प्रदेश टोली सदस्य एवं कार्यक्रम प्रभारी विक्रांत सिंह ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी (BJP) विश्व की सबसे बड़ी पार्टी है, और उसका स्थापना दिवस हर कार्यकर्ता के लिए गर्व का अवसर है। उन्होंने निर्देश दिए कि प्रत्येक पदाधिकारी और जनप्रतिनिधि संगठन पखवाड़े के दौरान गांवों में कम से कम आठ घंटे प्रवास करेंगे। प्रवास के दौरान वे लाभार्थियों से संपर्क, बूथ स्तरीय बैठक, चौपाल आयोजन और शासकीय योजनाओं के क्रियान्वयन की समीक्षा करेंगे।

विक्रांत सिंह ने बताया कि 6 अप्रैल को स्थापना दिवस पर कार्यकर्ता अपने घरों में झंडा लगाकर कार्यक्रम की शुरुआत करेंगे। 8 और 9 अप्रैल को विधानसभा स्तर पर सक्रिय सदस्य सम्मेलन होंगे। इसके साथ ही गांव-गांव में जाकर वृहत संपर्क अभियान चलाया जाएगा। 14 अप्रैल को अंबेडकर जयंती पर स्वच्छता अभियान, गोष्ठियों और रचनात्मक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा।

प्रत्येक स्तर पर बनेगी निगरानी समिति

भाजपा जिला अध्यक्ष राजेंद्र चंद्रवंशी ने जानकारी दी कि कार्यक्रमों की निगरानी के लिए जिला स्तर पर 4 सदस्यीय टोली गठित की गई है। वहीं मंडल स्तर पर 3 सदस्यीय टीम बनाई गई है जो संपूर्ण कार्यक्रमों की मॉनिटरिंग करेगी। प्रत्येक मंडल में प्रभारी नियुक्त कर जिम्मेदारियों का स्पष्ट वितरण किया गया है।

भाजपा जनता के बीच निरंतर सक्रिय – अंजू राजपूत

बैठक को संबोधित करते हुए जिला सह प्रभारी अंजू राजपूत ने कहा कि भाजपा वह पार्टी है जो चुनावों के बाद भी जनता के बीच सक्रिय रहती है। उन्होंने कहा कि पार्टी का स्थापना दिवस बूथ स्तर पर मनाया जाना एक अनूठी पहल है, जिससे संगठन की जड़ों को और अधिक मजबूत किया जा सके।

बैठक में अनेक वरिष्ठ पदाधिकारी हुए शामिल

बैठक में जिला पंचायत अध्यक्ष ईश्वरी साहू, जनपद अध्यक्ष सुषमा बघेल, नगर पालिका अध्यक्ष चंद्रप्रकाश चंद्रवंशी, नगर पंचायत अध्यक्ष संतोष मिश्रा, कैलाश चंद्रवंशी, नंदिनी साहू, रूपेश जैन, संतोष पटेल, क्रांति गुप्ता, बरसाती वर्मा समेत सभी मंडलों के अध्यक्ष, महामंत्री, पार्षद, जनपद सदस्य और संगठन की टीम के सदस्य उपस्थित रहे।

R.O. No. : 13538/ 51

News Desk

शताब्दी टाइम्स - छत्तीसगढ़ का प्रथम ऑनलाइन अख़बार (Since 2007)
Back to top button