कबीरधाम (कवर्धा)कवर्धाकैरियर्स ( जॉब )समाचार
UPSC 2025: सफल SC-ST अभ्यर्थियों को मिलेगा 1 लाख, 23 सितंबर तक करें आवेदन


कवर्धा। संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) की सिविल सेवा परीक्षा प्रारंभिक 2025 में सफल होने वाले प्रदेश के अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति अभ्यर्थियों को राज्य शासन की प्रोत्साहन योजना वर्ष 2010 के अंतर्गत एक लाख रुपये की प्रोत्साहन राशि प्रदान की जाएगी।
इस संबंध में पात्र अभ्यर्थियों से 23 सितंबर 2025 तक आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। आवेदन पत्र का प्रारूप एवं पात्रता शर्तें विभाग की आधिकारिक वेबसाइट से डाउनलोड की जा सकती हैं।
आवेदन पत्र निर्धारित प्रारूप में भरकर आयुक्त, आदिम जाति तथा अनुसूचित जाति विकास विभाग, ब्लॉक-डी, भूतल, इन्द्रावती भवन, नवा रायपुर अटल नगर में अंतिम तिथि तक जमा किया जा सकता है। इच्छुक अभ्यर्थी आवेदन पत्र रजिस्टर्ड डाक के माध्यम से भी उक्त पते पर भेज सकते हैं। आवेदन जमा करने के बाद अभ्यर्थियों को पावती प्राप्त करना अनिवार्य होगा।






