कबीरधाम (कवर्धा)कवर्धाराजनीति और सामुदायिक कार्यक्रमसमाचार

उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने बाबा भोरमदेव मंदिर परिसर में श्रमदान कर ‘‘स्वच्छता ही सेवा’’ अभियान का किया शुभारंभ

उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने 600 परिवारों के शौचालय निर्माण हेतु 72 लाख की स्वीकृति दी, स्वच्छग्राही दीदियों को किया सम्मानित, भोरमदेव परिसर में दिलाई स्वच्छता की शपथ”

Advertisement

कवर्धा। उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने आज छत्तीसगढ़ के ऐतिहासिक, पुरात्तव,पर्यटन एवं जन आस्था के केन्द्र बाबा भोरमदेव मंदिर परिसर में श्रमदान कर 17 सितंबर से 2 अक्टूबर 2025 तक ‘‘स्वच्छोत्सव’’ की थीम पर चलने वाली ‘‘स्वच्छता ही सेवा’’ अभियान का शुभारंभ किया। उन्होंने मंदिर परिसर की साफ-सफाई करते हुए कहा कि स्वच्छता केवल एक कार्यक्रम नहीं, बल्कि जीवन का संस्कार है। महात्मा गांधी के सपनों का भारत तभी बनेगा जब प्रत्येक नागरिक स्वच्छता को अपनी आदत बनाए। यह अभियान आगामी 2 अक्टूबर तक जिले के कोने-कोने में चलेगा। उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने जनपद पंचायत बोड़ला की अध्यक्ष बलका राम किनकर को 600 परिवारों के व्यक्तिगत शौचालय निर्माण के लिए 72 लाख रुपए की राशि का स्वीकृति पत्र प्रदान किया।

इस दौरान उन्होंने कहा कि सरकार का लक्ष्य है कि हर परिवार खुले में शौच की समस्या से मुक्त हो और स्वच्छ भारत मिशन को जन आंदोलन बनाया जाए। उन्होंने स्वच्छता अभियान में विशेष योगदान देने वाली स्वच्छ ग्राही दीदियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। उप मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर उपस्थित सभी नागरिकों को स्वच्छता की शपथ भी दिलाई और कहा दीदियों का योगदान प्रेरणादायी है,

जनसहयोग से ही स्वच्छ एवं स्वस्थ समाज का निर्माण संभव है। भोरमदेव मंदिर परिसर में हुए इस कार्यक्रम में जनप्रतिनिधियों से लेकर आम नागरिकों तक ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। उपमुख्यमंत्री के साथ जिला पंचायत सदस्य राम कुमार भट्ट, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष  विदेशी राम धुर्वे, बोड़ला की अध्यक्ष बालका राम किनकर, उपाध्यक्ष नंद कुमार श्रीवास, नीलू राम साहू, गोपाल साहू, कलेक्टर  गोपाल वर्मा, पुलिस अधीक्षक धर्मेन्द्र छवई, जिला पंचायत सीईओ अजय कुमार त्रिपाठी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पुष्पेन्द्र बघेल सहित बड़ी संख्या में अधिकारी-कर्मचारी और स्थानीय लोग पंच सरपंच भी शामिल हुए।

सभी ने सामूहिक श्रमदान कर स्वच्छता का संदेश दिया और मंदिर परिसर को साफ-सुथरा बनाने में सहयोग किया। उपमुख्यमंत्री श्री शर्मा ने इस दौरान बताया कि हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी 2 अक्टूबर को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती ‘‘स्वच्छता ही सेवा’’ अभियान के रूप में मनाई जाएगी। आज से प्रारंभ करके जिला मुख्यालय से लेकर विकासखण्ड और ग्राम पंचायत स्तर तक विशेष कार्यक्रम आयोजित होंगे। उन्होंने कहा कि यह केवल श्रद्धांजलि देने का अवसर नहीं, बल्कि गांधीजी के सपनों के भारत को साकार करने की दिशा में ठोस कदम है।

उन्होंने कहा कि आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिवस है, और उनकी मंशा है कि इस अवसर पर विशेष सेवा कार्य किए जाएं। इसी उद्देश्य से भोरमदेव में तालाब की पचरी और मंदिर परिसर में व्यापक स्वच्छता कार्य किया गया। उन्होंने बताया कि महतारी दीदियों ने आज अपनी मेहनत और समर्पण से स्वच्छता अभियान को गति दी है, और उनकी प्रेरणा से ही गांव-गांव को स्वच्छ बनाने का संकल्प साकार हो रहा है। उप मुख्यमंत्री ने नागरिकों को संदेश देते हुए कहा कि घरों से निकलने वाले कचरे को बाहर फेंकने की आदत छोड़नी होगी। अब गांव-गांव में स्वच्छता रिक्शा की व्यवस्था की गई है, जिसमें सभी को कचरा डालना है ताकि स्वच्छता बनाए रखी जा सके। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में पूरे देश में स्वच्छता का कार्य जन आंदोलन का रूप ले चुका है, और दीदियों की सहभागिता से ही गांव-गांव को वास्तव में स्वच्छ और स्वस्थ रखा जा सकता है।

कार्यक्रम के दौरान उपमुख्यमंत्री ने बताया कि भोरमदेव परिसर में किए गए श्रमदान और स्वच्छता गतिविधियाँ समाज को प्रेरित करने वाला उदाहरण हैं। उन्होंने कहा कि यह अभियान तभी सफल होगा जब हर नागरिक इसे अपनी जिम्मेदारी समझे और सक्रिय भागीदारी निभाए। उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने बताया कि केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार ने स्वदेश दर्शन योजना 2.0 के अंतर्गत भोरमदेव मंदिर सहित क्षेत्र के अन्य ऐतिहासिक एवं सांस्कृतिक स्थलों के संरक्षण, संवर्धन और समग्र विकास के लिए 146 करोड़ रुपये की महत्वाकांक्षी परियोजना को मंजूरी दी है। उन्होंने कहा कि इस योजना के तहत भोरमदेव कॉरिडोर का निर्माण किया जाएगा, जिससे भोरमदेव मंदिर के साथ-साथ आसपास के मंदिरों और पर्यटन स्थलों को आपस में जोड़ा जाएगा। इस पहल से न केवल धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा बल्कि स्थानीय स्तर पर रोजगार के अवसर भी सृजित होंगे। उपमुख्यमंत्री ने बताया कि परियोजना से जुड़े कार्यों के लिए टेंडर प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गई है, और जल्द ही भोरमदेव कॉरिडोर के निर्माण का कार्य गति पकड़ लेगा। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि इस परियोजना के पूर्ण होने पर भोरमदेव क्षेत्र देश और दुनिया के प्रमुख पर्यटन स्थलों में अपनी पहचान बनाएगा।

कलेक्टर गोपाल वर्मा ने बताया कि प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी 17 सितंबर से 02 अक्टूबर 2025 तक स्वच्छता ही सेवा अंतर्गत स्वच्छोत्सव का आयोजन राष्ट्रपिता महात्मां गांधी की जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि देने के लिए स्वच्छ भारत के रूप में ‘‘ जिला स्तर, विकासखण्ड स्तर एवं ग्राम पंचायत स्तर पर मनाया जाना हैं। उन्होंने बताया कि कबीरधाम जिले में 5748 महिला स्वच्छग्रही अपनी सेवाएं दे रही है इनके द्वारा जिले के 958 ग्रामों में स्वच्छता अभियान का अलख जगाते हुए कचरा कलेक्शन करते हुए सेग्रीगेशन शेड के माध्यम से आजीविका की गतिविधियों में संलग्न है फिकल स्लज ट्रीटमेंट प्लांट ग्राम सारंगपुर कला विकासखंड बोदला में संचालित है। फिकल स्लो ट्रीटमेंट प्लांट के माध्यम से मानव मल का ट्रीटमेंट करते हुए उसे खाद के रूप में परिवर्तित किया जा रहा है

इस कार्य के माध्यम से कबीरधाम जिले में स्वच्छता की दिशा में नए कदम उठाए गए हैं। उन्होंने कहा कि बाबा भोरमदेव के पावन स्थल पर उपमुख्यमंत्री द्वारा किये गए श्रमदान के माध्यम से यह अभियान स्वच्छता के प्रति एक जन आंदोलन का रूप लेगा और हम सबको प्रेरणा देगा जिससे कबीरधाम जिले के सभी गणमान्य नागरिकों की भागीदारी के द्वारा हम अपने जिले को स्वच्छ एवं हरा भरा बनाये रखने में अपनी पूरी भागीदारी निभाएंगे।

 

Advertisement

Ankita Sharma

शताब्दी टाइम्स - छत्तीसगढ़ का प्रथम ऑनलाइन अख़बार (Since 2007)
Back to top button
error: Content is protected !!