कबीरधाम (कवर्धा)कवर्धाछत्तीसगढ़समाचारसमाचार और कार्यक्रमस्थानीय समाचार

उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने स्वर्गीय गायत्री कौशिक को श्रद्धांजलि अर्पित की, परिवार से की मुलाकात

कवर्धा। प्रदेश के उपमुख्यमंत्री और गृहमंत्री विजय शर्मा ने आज कबीरधाम जिले के ग्राम बम्हनी में जाकर स्वर्गीय गायत्री कौशिक को श्रद्धांजलि अर्पित की। इस दौरान उन्होंने गायत्री के परिवार से मुलाकात की और उनके निधन पर गहरी संवेदना प्रकट की।

उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा श्रद्धांजलि

उपमुख्यमंत्री शर्मा ने गायत्री की आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की और परिवार के सदस्यों से इस दुखद घटना की पूरी जानकारी ली। इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष मनहरण कौशिक समेत अन्य जनप्रतिनिधि, ग्रामीण जन और परिवार के सदस्य भी उपस्थित थे।

गायत्री कौशिक के परिवार से मुलाकात

उल्लेखनीय है कि 13 अगस्त को गायत्री स्कूल से घर लौट रही थी, जब आरोपी विक्की कौशिक उर्फ जग्गू ने उसे अपशब्द कहे। इस पर गायत्री ने विरोध किया, जिससे गुस्साए आरोपी ने लकड़ी के डंडे से उसकी सिर पर वार कर दिया। घायल गायत्री को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई।

पुलिस ने आरोपी विक्की कौशिक को हिरासत में लेकर उसके खिलाफ धारा 103(1) बीएनएस के तहत हत्या का मामला दर्ज किया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है।

Ankita Sharma

shatabditimes.page बदलते भारत की सबसे विश्वसनीय न्यूज़ पोर्टल है। सबसे सटिक और सबसे तेज समाचार का अपडेट पाने के लिए जुडिए रहिये हमारे साथ.. shatabditimes.page के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें. https://whatsapp.com/channel/0029VaigAQIInlqOSeIBON3G
Back to top button