कबीरधाम (कवर्धा)कवर्धाराजनीति और सामुदायिक कार्यक्रमसमाचार

उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा सख्त – बिजली व्यवस्था में समझौता नहीं, लापरवाही पर होगी कार्रवाई

कबीरधाम को 340 करोड़ की बिजली सौगात – 2,500 नए ट्रांसफार्मर से दूर होंगी लो वोल्टेज की दिक्कतें

Advertisement

कवर्धा। कबीरधाम जिले में बिजली उपभोक्ताओं और किसानों को लगातार हो रही लो वोल्टेज और ट्रिपिंग की समस्या से स्थायी राहत दिलाने के लिए सरकार ने बड़ी पहल शुरू की है। उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने कवर्धा में आयोजित समीक्षा बैठक में बिजली विभाग के अधिकारियों को साफ निर्देश दिए कि जिले की बिजली व्यवस्था को हर हाल में मजबूत किया जाए।

बैठक में जानकारी दी गई कि आरडीएसएस योजना के तहत जिले में 340 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से बिजली नेटवर्क को सुदृढ़ करने का काम चल रहा है। योजना के अंतर्गत 2,500 से अधिक नए ट्रांसफार्मर लगाए जाएंगे। साथ ही, फीडर सेग्रिगेशन और एलटी लाइन सुधार कार्य में भी तेजी आई है। अब तक जिले के 539 ग्रामों में पोल और केबल बिछाने का काम पूरा हो चुका है और करीब 5,270 नए पोल लगाए जा चुके हैं।

उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि नए पोल और ट्रांसफार्मरों की गुणवत्ता, मजबूती और अलाइनमेंट पर कोई समझौता नहीं होगा। उन्होंने कहा कि हर काम टिकाऊ होना चाहिए ताकि उपभोक्ताओं को बार-बार परेशानी न झेलनी पड़े। इसके लिए लगातार परीक्षण और निगरानी की बात भी कही गई।

स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने भी अपने-अपने क्षेत्रों की बिजली संबंधी समस्याएँ बैठक में रखीं, जिन पर उपमुख्यमंत्री ने तुरंत संज्ञान लिया। खास तौर पर छांटा-झा क्षेत्र के लिए लो वोल्टेज की समस्या दूर करने हेतु बस्ती और पंप को अलग-अलग फीडर से जोड़ने का निर्णय लिया गया। वहीं लासाटोला और मैनपुरी क्षेत्र में अतिरिक्त ट्रांसफार्मर की मांग को देखते हुए फिलहाल 63 केवीए का अस्थायी ट्रांसफार्मर लगाने के निर्देश दिए गए।

बैठक में उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने कैब कॉन कंपनी को भी हिदायत दी कि कार्य की बाहरी समीक्षा कराई जाएगी और गुणवत्ता में कमी पाए जाने पर कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि यह सरकार की महत्वाकांक्षी योजना है और इसमें किसी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी।

समीक्षा बैठक में बिजली विभाग के वरिष्ठ अधिकारी ई.डी. एस. सेलेट, एस.ई. ए. ठाकुर, एस.ई. आर. घोष, ई.ई. जी.एस. फ्लोरा सहित बड़ी संख्या में इंजीनियर मौजूद रहे। वहीं जनप्रतिनिधियों में जिला पंचायत अध्यक्ष ईश्वरी धुर्वे, उपाध्यक्ष कैलाश चंद्रवंशी, पूर्व अध्यक्ष रामकुमार भट्ट, नितेश अग्रवाल, नगर पालिका अध्यक्ष चंद्रप्रकाश चंद्रवंशी सहित कई जनप्रतिनिधि शामिल हुए।

Ankita Sharma

शताब्दी टाइम्स - छत्तीसगढ़ का प्रथम ऑनलाइन अख़बार (Since 2007)
Back to top button
error: Content is protected !!