![प्रयागराज से रायपुर लौट रहे श्रद्धालुओं की बोलेरो ट्रेलर से टकराई, 4 की मौके पर मौत 1 प्रयागराज से रायपुर लौट रहे श्रद्धालुओं की बोलेरो ट्रेलर से टकराई, 4 की मौके पर मौत](https://shatabditimes.page/wp-content/uploads/2025/02/1200-675-23505618-thumbnail-16x9-news-30.jpg)
प्रयागराज महाकुंभ से संगम स्नान कर लौट रहे छत्तीसगढ़ के श्रद्धालु उत्तर प्रदेश के सोनभद्र में भीषण हादसे का शिकार हो गए। यह घटना 8 फरवरी की देर रात बभनी के दरनखाड़ इलाके में हुई, जब तेज रफ्तार बोलेरो और ट्रेलर की आमने-सामने टक्कर हो गई। हादसे में बोलेरो के परखच्चे उड़ गए और 4 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 6 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
मरने वालों के नाम
हादसे में रुक्मणी यादव (56), ठाकुर राम यादव (58), लक्ष्मीबाई (30) और अनिल प्रधान की मौत हो गई।
गंभीर रूप से घायल श्रद्धालु
घायलों में दीलीप देवी (58), रामकुमार यादव (33), अहान यादव (4), अभिषेक यादव (6), हर्षित यादव (ढाई वर्ष), सुरेन्द्री देवी (32) और योगी लाल (36) शामिल हैं। सभी को जिला अस्पताल रेफर किया गया है।
हाई स्पीड बनी हादसे की वजह
प्रारंभिक जांच में हादसे की वजह तेज रफ्तार बताई जा रही है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर राहत कार्य किया और जांच में जुटी हुई है।