कबीरधाम (कवर्धा)कवर्धात्योहार और विशेष दिनधार्मिक त्योहारमनोरंजन - व्यापार व्यवसायसमाचार

धनतेरस: कवर्धा के बाजारों में छाया उत्सव का रंग, सोना-चांदी और बर्तनों की धूम, कारोबार 200 करोड़ तक पहुंचने की उम्मीद

कवर्धा। आज धनतेरस के मुहूर्त पर कवर्धा के बाजारों में भारी भीड़ नजर आई। लोग सुबह से ही बर्तनों के साथ-साथ सोना, चांदी, और डायमंड के आभूषणों की खरीदारी करने पहुंचे। दुकानदारों ने ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए विशेष ऑफर और छूट की व्यवस्था की, जिससे बाजारों में उत्सव का माहौल देखा गया। धनतेरस पर आभूषणों और बर्तनों की खरीद को शुभ माना जाता है, इसलिए लोग खरीदारी में कोई कसर नहीं छोड़ रहे।

धनतेरस: कवर्धा के बाजारों में छाया उत्सव का रंग, सोना-चांदी और बर्तनों की धूम, कारोबार 200 करोड़ तक पहुंचने की उम्मीद

इस धनतेरस, कवर्धा के सर्राफा कारोबारियों का मानना है कि सोने-चांदी और डायमंड का कारोबार करोड़ों में पहुंच सकता है। दुकानदारों के मुताबिक, दशहरा और करवाचौथ के बाद अब धनतेरस पर बाजार पूरी तरह सज चुका है, और ग्राहक खुलकर खर्च कर रहे हैं। धनतेरस पर वाहनों, आभूषणों, और अन्य वस्त्रों की प्री-बुकिंग भी कराई जा रही है, जिससे बाजारों में विशेष रौनक देखी गई।

त्योहारी सीजन के चलते, सर्राफा बाजार से लेकर अन्य दुकानें तक खचाखच भरी रहीं, और दुकानदारों को इस अवसर पर अच्छे कारोबार की आशा है।

Ankita Sharma

shatabditimes.page बदलते भारत की सबसे विश्वसनीय न्यूज़ पोर्टल है। सबसे सटिक और सबसे तेज समाचार का अपडेट पाने के लिए जुडिए रहिये हमारे साथ.. shatabditimes.page के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें. https://whatsapp.com/channel/0029VaigAQIInlqOSeIBON3G
Back to top button