भोरमदेव थाना में कांवड़ यात्रियों की सेवा में जुटी पुलिस, एसपी धर्मेंद्र सिंह के नेतृत्व में प्रसादी का वितरण


कवर्धा। सावन मास में भगवान शिव के प्रति श्रद्धा चरम पर है और इसी श्रद्धा को सम्मान देते हुए भोरमदेव थाना क्षेत्र में पुलिस प्रशासन द्वारा एक सराहनीय सेवा कार्य संचालित किया जा रहा है। पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्र सिंह के मार्गदर्शन में प्रत्येक सोमवार को कांवड़ यात्रियों और श्रद्धालुओं को प्रसादी वितरण की व्यवस्था की जा रही है।
आज सावन का दूसरा सोमवार था, और इस अवसर पर भोरमदेव थाना परिसर के सामने श्रद्धा और उत्साह के वातावरण में चना, बूंदी एवं केला का प्रसाद वितरित किया गया। श्रद्धालुओं ने प्रसादी को अत्यंत श्रद्धा के साथ ग्रहण किया। इस सेवा कार्य में थाना स्टाफ की सक्रिय भूमिका रही, जिन्होंने न केवल प्रसादी वितरण में सहयोग दिया, बल्कि समुचित व्यवस्था भी सुनिश्चित की।
इस सेवा कार्यक्रम के दौरान भोरमदेव कवर्धा एसडीओपी कृष्णा चंद्राकर, थाना प्रभारी लालजी सिन्हा सहित पुलिस बल के अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे। सभी ने मिलकर यात्रियों की सुरक्षा, यातायात नियंत्रण और सुविधा का विशेष ध्यान रखा।
श्रद्धालुओं ने पुलिस की इस पहल की खुले मन से सराहना की और इसे समाज में सेवा और सद्भाव की मिसाल बताया।
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्र सिंह ने कहा, सावन माह में शिवभक्तों की सेवा करना हमारे लिए सौभाग्य की बात है। पुलिस केवल कानून व्यवस्था बनाए रखने का कार्य नहीं करती, बल्कि समाज के प्रति सेवा भावना भी हमारी प्राथमिकता में है। यह पहल न केवल श्रद्धालुओं को सुविधा देने का माध्यम है, बल्कि समाज में आपसी सहयोग और सद्भाव को भी प्रोत्साहित करती है।”
पुलिस प्रशासन ने यह भी जानकारी दी कि सावन के आगामी सोमवारों को भी इसी प्रकार की सेवा जारी रखी जाएगी। आने वाले दिनों में प्रसादी वितरण के साथ-साथ स्वास्थ्य शिविर एवं अन्य जनसेवा कार्यक्रमों का आयोजन भी प्रस्तावित है।