कबीरधाम (कवर्धा)कवर्धाछत्तीसगढ़

जिला शिक्षा अधिकारी ने नवीन शिक्षा सत्र की पूर्व तैयारी के संबंध मे प्राचार्य, सहायक नोडल अधिकारी आर.टी.ई. व निजी विद्यालयों के संस्था प्रमुखों की ली बैठक

Advertisement

कवर्धा। कलेक्टर जनमेजय महोबे के निर्देश पर नवीन शिक्षा सत्र की पूर्व तैयारी के संबंध मे गुरूवार को स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम विद्यालय दुर्गावती चौक कवर्धा के सभाकक्ष में बैठक आयोजित की गई। बैठक में जिला शिक्षा अधिकारी वाई. डी. साहु, सहायक संचालक एम.के.गुप्ता, डी.जी.पात्रा, एम.आई.एस., प्रशासक सतीश यदु, विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी एस.एल पन्द्रो बोडला, एस.के.भास्कर सहसपुर लोहारा, संजय जायसवाल सहित प्राचार्य, सहायक नोडल अधिकारी आर.टी.ई. व निजी विद्यालयों के संस्था प्रमुख उपस्थित थे।


बैठक में जिला शिक्षा अधिकारी वाई. डी. साहु ने उपस्थित समस्त प्राचार्य, आर.टी.ई. नोडल अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि अपने क्षेत्र के निजी विद्यालयों का नियमित निरीक्षण कर मान्यता संबंधी नियम व शर्तो की समुचित क्रियान्वयन का जांच करते हुए शिक्षा के अधिकार के तहत प्रवेशित विद्यार्थियों का सत्यापन व गुणवत्ता को परखें। उन्होंने कहा कि राज्य कार्यालय द्वारा प्राप्त प्रपत्रो में निजी विद्यालय संस्था प्रमुखों से सत्र 2019-20 से 2023-24 तक आर.टी.ई के तहत् ड्रापआउट बच्चो की विगत पांच वर्षों की जानकारी, शिक्षा सत्र 2024-25 के लिए आर.टी.ई. के तहत् चयनित बच्चो के प्रवेश एवं पोर्टल में आनलाईन अद्यतन किए जाने पर चर्चा, निजी स़स्था संचालन मान्यता नवीनीकरण फाईल सत्र 2024-25 के संबंध में विस्तृत चर्चा करते हुए शाला प्रवेश उत्सव को धूमधाम से मनाएं। उन्होंने प्राचार्य, सहायक नोडल अधिकारी आर.टी.ई. व निजी विद्यालयों के संस्था प्रमुखों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए।


सहायक संचालक

एम.के.गुप्ता ने शिक्षा का अधिकार अधिनियम 2009 के प्रावधानों पर चर्चा करते हुए विद्यालय के लिए आवश्यक बुनीयादी सुविधाएं, प्रकाश, पेयजल, प्रसाधन, स्कुल वाहन परिवहन नियम निर्देश, सुरक्षा के उपाय, स्कुली विद्यार्थियों को स्कुटी, बाईक, पेट्रोल चालित दुपहिया वाहन में विद्यालय आने से सख्त मनाही के लिए निर्देशित किया गया।

उन्होंने सेनेटरी पेड वेडिंग मशीन संचालन, पालक-शिक्षक बैठक, कक्षा समिति एवं अन्य विभिन्न समितियों का नियमित बैठक,पंजी संधारण व अद्यतन के साथ ही विद्यार्थी उपयोगी पाठ्यपुस्तक, अभ्यास पुस्तिका, लेखन सामग्रियां, स्टेशनरी, यूनिफार्म आदि के लिए प्रतिष्ठान निर्धारित न हो के संबंध में हिदायत दी गई तथा इस आशय के संबंध में प्रमाण पत्र चाही गई।


सहायक संचालक श्री डी.जी.पात्रा द्वारा संवेदनशील बिन्दु बच्चों के विरूद्ध बढ़ते लैंगिक अपराधों की रोकथाम के लिए विशेष कानून “लैंगिक अपराधों से बच्चों का संरक्षण अधिनियम 2012 पाक्सो के संदर्भ में चर्चा करते हुए प्रत्येक विद्यालय पाक्सो बाक्स संस्थापना, समिति गठन, बैठक व तत्संबधी पंजी संधारण की बात कहते हुए “सेफ टच-अनसेफ टच“, शाला सुरक्षा के उपाय व बस्ते के बोझ पर विस्तृत चर्चा कर आवश्यक मार्गदर्शन दिया गया।

बैठक के पूर्वार्ध में एम.आई.एस. प्रशासक सतीश यदु द्वारा विद्यालयों बोर्ड परीक्षा में 85 प्रतिशत या अधिक प्राप्तांक वाले मेघावी विद्यार्थियों की सूची तथा माध्यमिक शिक्षा मंडल रायपुर द्वारा आयोजित कक्षा 10वीं एवं 12वीं बोर्ड परीक्षा 2024 परीक्षा परिणाम संबंधी राज्य कार्यालय से प्राप्त निर्धारित 18 कालम की जानकारी अविलंब जिला कार्यालय के परीक्षा कक्ष प्रभारी को उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। बैठक में जिला कार्यालय मान्यता कक्ष प्रभारी श्याम पेटल व कक्ष सहायक आयुष शर्मा उपस्थित थे।

*मतगणना की तैयारियों के संबंध में बैठक 01 जून को*

कवर्धा। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी

जनमेजय महोबे के निर्देश पर 01 जून को शाम 04 बजे जिला कार्यालय के सभाकक्ष में लोकसभा निर्वाचन के मतगणना के संबंध में बैठक आयोजित की गई है। बैठक में आयोग द्वारा जारी निर्देशों का पालन समय-सीमा में किए जाने वाले कार्य पर अब तक क्या-क्या कार्यवाही की जानी है इस संबंध में चर्चा की जाएगी। बैठक में संबंधित अधिकारी को आवश्यक जानकारी के साथ उपस्थित होने कहा गया है।

मतगणना समाप्ति उपरांत उपयोग किए गए वीवीपैट मशीनों की पर्ची का सीलिंग कार्य करने के पश्चात् वीवीपैट मशीनों को ईवीएम वेयरहाउस में रखा जाएगा सुरक्षित

वीवीपैट मशीनों को सीसीटीवी और सशस्त्र सुरक्षा बल द्वारा रखी जाएगी निगरानी

कवर्धा। लोकसभा निर्वाचन 2024 के मतगणना 04 जून को मतगणना समाप्ति उपरांत विधानसभा क्षेत्र 71-पण्डरिया एवं 72-कवर्धा में उपयोग किए गए वीवीपैट मशीनों की पर्ची का सीलिंग कार्य करने के पश्चात् वीवीपैट मशीनों को भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार कृषि उपज मण्डी समिति, बिलासपुर रोड, कवर्धा स्थित स्ट्रांग से जिला कार्यालय कबीरधाम परिसर स्थित ईवीएम वेयरहाउस में रखा जाएगा।


कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी जनमेजय महोबे ने बताया कि सशस्त्र सुरक्षा बल एवं नायब तहसीलदार एवं कार्यपालिक दण्डाधिकारी, कवर्धा हुलेश्वर पटेल की उपस्थिति में वीडियोग्राफी करते हुए परिवहन किया जाएगा एवं वेयरहाउस में उक्त वीवीपैट को सील बंद कर ससुरक्षा एवं सीसीटीवी की निगरानी में रखा जाएगा। उक्त कार्य के अवलोकन के लिए अभ्यर्थी स्वयं अथवा अभिकर्ता, प्रतिनिधि को उपस्थित होकर अवलोकन कर सकते है।

Advertisement

News Desk

शताब्दी टाइम्स - छत्तीसगढ़ का प्रथम ऑनलाइन अख़बार (Since 2007)
Back to top button
error: Content is protected !!