कबीरधाम (कवर्धा)कवर्धासमाचारसहसपुर लोहारा
जिला पंचायत अध्यक्ष ईश्वरी साहू ने प्री-मैट्रिक आदिवासी बालक छात्रावास सिल्हाटी का किया, निरीक्षण

कवर्धा, सिल्हाटी । जिला पंचायत अध्यक्ष ईश्वरी साहू ने आज प्री-मैट्रिक आदिवासी बालक छात्रावास सिल्हाटी का निरीक्षण कर छात्रावास की व्यवस्था, साफ-सफाई, भोजन व्यवस्था एवं विद्यार्थियों की उपस्थिति की जानकारी ली।
निरीक्षण के दौरान श्री साहू ने छात्रावास में रह रहे छात्रों से सीधा संवाद कर उनकी समस्याओं और जरूरतों को जाना। उन्होंने भोजन की गुणवत्ता, रहने की सुविधा, पठन-पाठन की स्थिति एवं छात्रावास में उपलब्ध आधारभूत सुविधाओं की विस्तृत समीक्षा की।
श्री साहू ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि छात्रावास में किसी भी प्रकार की लापरवाही न हो तथा बच्चों को बेहतर और सुरक्षित वातावरण प्रदान किया जाए। उन्होंने यह भी आश्वासन दिया कि छात्रावास में आवश्यक सुधार कार्यों के लिए शीघ्र कार्रवाई की जाएगी।