छत्तीसगढ़

संभागायुक्त ने ग्राम पंचायत ठरकी में लगाई जन चौपाल

संभागायुक्त ने ग्राम पंचायत ठरकी में लगाई जन चौपाल

सरगुजा संभाग आयुक्त जी.आर. चुरेंद्र के द्वारा बलरामपुर रामानुजगंज का भ्रमण किया गया। इस दौरान जनपद पंचायत राजपुर के ग्राम पंचायत ठरकी में जन चौपाल लगाया गया। जनचौपाल में राजस्व प्रकरणों पर बिंदुवार चर्चा की गई। संभागायुक्त चुरेंद्र के द्वारा राजस्व संबंधित समस्याओं का त्वरित निराकरण करने के निर्देश दिए गए। उन्होंने राजस्व अमले को रिकार्ड सुधरवाने का कार्य शीघ्र पूर्ण करने को कहा। चुरेंद्र ने ग्रामीणों के समक्ष खसरा, बी-1 का पठन भी किया।

उन्होंने बंटवारा, फौती नामांतरण, नक्शा बटांकन करने के निर्देश दिए। श्चुरेंद्र ने विभागों से रोस्टर बनाकर गांव-गांव जन चौपाल लगाकर आमजनो की समस्याओं को सुनकर संवेदनशीलता के साथ समाधान करने के निर्देश दिये। उन्होंने उपस्थित आमनागरिकों को समाज में कुरीतियों को त्याग करने, नशा मुक्त गांव बनाने के साथ ही पर्यावरण संरक्षण की दिशा में पौधारोपण करने की समझाईश दी। इस अवसर पर उन्होंने ‘‘एक पेड़ मां के नाम’’ अंतर्गत आम के पौधे का रोपण भी किया।

img 7591 1

इस अवसर पर जनपद अध्यक्ष श्रीमती अनिता बेक, अनुविभागीय अधिकारी(रा.) राजीव जेम्स कुजूर, जनपद सीईओ, तहसीलदार सहित संबंधित अधिकारी कर्मचारीगण एवं बड़ी संख्या में ग्रामीणजन मौजूद रहे।

Ankita Sharma

shatabditimes.page बदलते भारत की सबसे विश्वसनीय न्यूज़ पोर्टल है। सबसे सटिक और सबसे तेज समाचार का अपडेट पाने के लिए जुडिए रहिये हमारे साथ.. shatabditimes.page के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें. https://whatsapp.com/channel/0029VaigAQIInlqOSeIBON3G
Back to top button