पत्नी का अंतिम संस्कार करने गए डॉक्टर, सूने घर से लाखों की चोरी।
मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के ग्वालियर जिले में निधन के बाद पत्नी का अंतिम संस्कार करने अपने पैतृक घर भिंड (Bhind) गए डॉक्टर के साथ बड़ी घटना हो गई. सूने घर में चोरी का सनसनीखेज मामला सामने आया है. घटना की जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच के बाद जब आसपास लगे CCTV कैमरे खंगाले गए, तो तीन आरोपी कैद हुए हैं. पुलिस ने फुटेज के आधार पर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है.
पड़ोसियों ने दी जानकारी
घटना थाटीपुर थानाक्षेत्र के अशोक कॉलोनी की है. डॉक्टर नीलेश माहेश्वरी अपने छोटे भाई पंकज माहेश्वरी के साथ रहते हैं. कुछ दिन पहले उनकी पत्नी का देहांत हो गया था. वह परिवार के साथ अपने गांव भिंड पत्नी का अंतिम संस्कार करने के लिए गए थे. घटना का पता गुरुवार सुबह तब चला, जब पड़ोसियों ने उनके घर के ताले टूटे हुए देखें. पड़ोसियों ने तुरंत डॉक्टर को फोन करके इसकी जानकारी दी.
इतने का सामान कर दिया गायब
डॉक्टर ने बताया कि चोर उनके घर से चार सोने की चूड़ी, आठ अंगूठी सोने की, एक सोने की बेसर, दो जोड़ी सोने की झुमकी, एक जोड़ी बाली, तीन जोड़ी पायलें, चार जोड़ी तोड़िया और एक करधौनी चोरी कर ले गए.
चोरों की तलाश में जुटी पुलिस
डॉक्टर की शिकायत पर पुलिस ने चोरी का मामला दर्ज कर लिया है. घर के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज में जो आरोपी नजर आए हैं, उनकी पहचान का प्रयास किया जा रहा है. पहचान होने के बाद पुलिस उनकी तलाश शुरू करेगी और उन्हें गिरफ्तार करेगी.