अपराध (जुर्म)छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ में बड़ा हादसा (Korba Major Accident): जोरदार भिड़ंत के बाद 20 फीट खाई में गिरी बस, ऊपर से गिरा ट्रेलर, 35 यात्री दबे

नेशनल हाईवे 130 में यात्रियों से भरी बस और ट्रेलर में जबरदस्त भिड़ंत, 20 फीट गहरी खाई में गिरे दोनों वाहन, कई यात्री घायल,मची चीख पुकार ,बस में फंसी युवती को गैस कटर से बस काटकर किया जा रहा रेस्क्यू।

Advertisement

Korba Major Accident: छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में गुरुवार को चीख-पुकार मच गई. यहां एक यात्री बस और ट्रेलर में जोरदार भिड़ंत हो गई, जिसके बाद बस 20 फीट गहरी खाई में गिर गई।

IMG 20240808 135416

कोरबा के राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक 130 कटघोरा अम्बिकापुर में फिर भीषण सड़क हादसा हुआ है। तारा घाटी के पास मोरगा चौकी क्षेत्र में यात्रियों से भरी बस और ट्रेलर वाहन के बीच जबरदस्त भिड़ंत हो गई। इस हादसे के बाद दोनों वाहन 20 फीट गहरी खाई में जा गिरे।

घटना के बाद मौके पर हड़कंप मच गया। और यात्रियों में चीख-पुकार मच गई। हादसे में करीब एक दर्जन से अधिक यात्रियों के घायल होने की खबर है। कुछ लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। वहीं बस में एक युवती फंसी हुई है, जिसका रेस्क्यू किया जा रहा है

जानकारी के अनुसार, तारा घाटी के पास 35 यात्रियों से भरी बस और ट्रेलर में भिड़ंत हो गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि दोनों वाहन 20 फीट गहरी खाई में जा गिरे। खाई में गिरने के बाद ट्रेलर वाहन बस के ऊपर गिर गया, जिससे कई यात्री बस के अंदर फंस गए।

घटना की सूचना मिलते ही मोरगा चौकी प्रभारी नवीन पटेल अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और यात्रियों को बाहर निकालने का काम शुरू किया। हादसे में 12 लोगो को चोंटे आई है, जबकि तीन गंभीर रूप से घायल है। घायलों को उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया है।

वहीं बस के अंदर एक युवती फंसी हुई है, जिसे बाहर निकालने के लिए गैस कटर और अन्य उपकरणों का उपयोग किया जा रहा है। चौकी प्रभारी नवीन पटेल ने बताया कि रेस्क्यू ऑपरेशन अभी भी जारी है और युवती को सुरक्षित निकालने के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं।

Advertisement

News Desk

शताब्दी टाइम्स - छत्तीसगढ़ का प्रथम ऑनलाइन अख़बार (Since 2007)
Back to top button
error: Content is protected !!