छत्तीसगढ़

शिक्षाधिकारी सस्पेंड, लोकसभा चुनाव में मिली जिम्मेदारी में बरती लापरवाही

जशपुर। निर्वाचन कार्य में लापरवाही के मामले में कलेक्टर डा रवि मित्तल ने पत्थलगांव के विकासखंड शिक्षाधिकारी धनीराम भगत को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।

जानकारी के अनुसार बीईओ भगत को लोकसभा चुनाव के लिए बीईओ कार्यालय सहित सभी अधीनस्थ कार्यालयों में पदस्थ 123 कर्मचारियों का पीपीईएस साफ्टवेयर डाटा एंट्री का कार्य करने की जिम्मेदारी दी गई थी।

लेकिन इस कार्य में लापरवाही करते हुए बीईओ ने बिना डाटा एंट्री किए ही साफ्टवेयर में डाटा को फाइनल कर दिया। डाटा को अंतिम रूप से एंट्री करने से पहले बीईओ भगत ने इसकी समीक्षा भी नहीं की। लोकसभा चुनाव के लिए कर्मचारियों की ड्यूटी निर्धारण के दौरान यह गड़बड़ी सामने आई। इस पर जिला निर्वाचन अधिकारी कलेक्टर डा मित्तल ने बीईओ डीआर भगत को कारण बताओ नोटिस जारी करके सफाई मांगी।

नोटिस के जवाब में बीईओ भगत ने लिखा 12 अप्रैल को लोक शिक्षण संचालनालय में आयोजित बैठक में शामिल होकर वापस मुख्यालय लौटने के दौरान सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हो गए थे। इसके कारण 123 अधीनस्थ कर्मचारियों का समीक्षा नहीं हो सका था। कलेक्टर ने बीईओ के इस जवाब को संतोषजनक ना मानते हुए निलंबित कर दिया है।

उल्लेखनीय है कि लोकसभा चुनाव के लिए रायगढ़ संसदीय सीट के अंर्तगत जिले के तीन विधानसभा सीट जशपुर, पत्थलगांव और कुनकुरी में 7 मई को मतदान होना है।

इसके लिए जिला प्रशासन तैयारी को अंतिम रूप देने में जुटा हुआ है। इन दिनों मतदान दल के प्रभारी अधिकारियों और मतदान दल के कर्मचारियों का प्रशिक्षण कार्य तेजी से चल रहा है। तैयारी के दौरान लापरवाही बरतने वाले अधिकारी व कर्मचारियों के विरूद्ध कार्रवाई की जा रही है।

Ankita Sharma

shatabditimes.page बदलते भारत की सबसे विश्वसनीय न्यूज़ पोर्टल है। सबसे सटिक और सबसे तेज समाचार का अपडेट पाने के लिए जुडिए रहिये हमारे साथ.. shatabditimes.page के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें. https://whatsapp.com/channel/0029VaigAQIInlqOSeIBON3G
Back to top button
error: Content is protected !!