कबीरधाम (कवर्धा)छत्तीसगढ़

गृह-प्रवेश की पूजा से पहले नए घर में लगी आग:कुकर फटने के बाद 3 सिलेंडर में हुए ब्लास्ट, बाल-बाल बचे मेहमान और परिवार

आग लगने के बाद तीन सिलेंडर में हुए ब्लास्ट।

Advertisement

कवर्धा जिले के रामनगर में रविवार शाम को गृह-प्रवेश के दौरान एक नवनिर्मित मकान में अचानक आग लग गई। किचन में रखे गैस सिलेंडर एक-एक कर ब्लास्ट होने लगे। महिला और बच्चों को आनन-फानन में बहार निकला गया। फायर बिग्रेड की मदद से आग को काबू किया गया है। घटना से कोई जनहानि नहीं हुई, लेकिन नए फर्नीचर जलकर खाक हो गए।

पूरा मामला सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के रामनगर कॉलोनी का है, जहां रविवार को कमलेश्वर चंद्रवंशी के नए मकान में सोमवार को होने वाले गृह-प्रवेश पूजा की तैयारी चल रही थी। पूजा में शामिल होने के लिए बाहर से मेहमान आए थे। मेहमानों के लिए खाना बनाने की तैयारी की जा रही थी। इसी दौरान किचन में प्रेशर कुकर ब्लास्ट हो गया।

नए घर में लगी आग।
नए घर में लगी आग।

आग लगने से 3 सिलेंडर में हुए ब्लास्ट

जिससे घर में आग लग गई। ब्लास्ट की आवाज से मकान में मौजूद सभी लोग बाहर निकल गए। आग की लपटें पास रखे गैस सिलेंडर तक पहुंच गई। जिसके चलते एक-एक लगातार तीन सिलेंडर ब्लास्ट हो गए। जिससे मोहल्ले वाले लोग सहम गए।

लाखों के सामान जलकर खाक

घटना के बाद फायर बिग्रेड के आने तक आसपास के लोगों ने ट्यूबवेल की मदद से आग बुझाने का प्रयास किया। फिर दमकल की टीम की मदद से आग पर काबू पा लिया गया। घटना में कोई जनहानि तो नहीं हुई, लेकिन मकान में रखे लाखों रुपए के सामान जलकर खाक हो गए।

नए मकान में आग लगने से सदमे में मालिक

सूचना मिलने पर पुलिस ने भी मौके पहुंचकर घटना स्थल का निरीक्षण किया। मकान मालिक कुलेश्वर चन्द्रवंशी से मामले की शिकायत थाने में दर्ज कराने कहा है। फिलहाल कुलेश्वर चन्द्रवंशी नए मकान में हुए हादसे से सदमे में हैं।

News Desk

शताब्दी टाइम्स - छत्तीसगढ़ का प्रथम ऑनलाइन अख़बार (Since 2007)
Back to top button
error: Content is protected !!