कबीरधाम (कवर्धा)कवर्धाराजनीति और सामुदायिक कार्यक्रम
छत्तीसगढ़: पूर्व सांसद अभिषेक सिंह ने परिवार सहित किया मतदान, नगर विकास के लिए बताया अहम कदम
![छत्तीसगढ़: पूर्व सांसद अभिषेक सिंह ने परिवार सहित किया मतदान, नगर विकास के लिए बताया अहम कदम 1 पूर्व सांसद अभिषेक सिंह](https://shatabditimes.page/wp-content/uploads/2025/02/477066310_1165918091557623_5674832437663977214_n.jpg)
कवर्धा। नगर पालिका चुनाव में मतदान को लेकर लोगों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला। पूर्व सांसद अभिषेक सिंह ने भी मंगलवार को परिवार सहित कन्या शाला कवर्धा में अपने मताधिकार का प्रयोग किया।
मतदान के बाद अभिषेक सिंह ने कहा कि यह चुनाव नगर के समृद्ध विकास और उज्जवल भविष्य के लिए एक महत्वपूर्ण अवसर है। उन्होंने आमजन से भी अधिक से अधिक संख्या में मतदान करने की अपील की।
गौरतलब है कि कवर्धा नगर पालिका चुनाव में मतदाताओं का रुझान सुबह से ही मतदान केंद्रों पर दिखा। चुनावी प्रक्रिया को लेकर प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद रहा।