छत्तीसगढ़राजनीति और सामुदायिक कार्यक्रमसमाचार

आबकारी घोटाले में पूर्व मंत्री कवासी लखमा गिरफ्तार, ईडी ने की कार्रवाई

Advertisement

पूर्व मंत्री कवासी लखमा को आबकारी घोटाले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने गिरफ्तार कर लिया है। ईडी ने उन्हें आज पूछताछ के लिए तलब किया था, जहां सुबह 11 बजे से पूछताछ जारी थी। यह तीसरा मौका था जब लखमा से पूछताछ की गई।

ईडी ने कवासी लखमा के बेटे हरीश लखमा से भी पूछताछ की, लेकिन उन्हें रिहा कर दिया गया। लखमा को उनके आबकारी मंत्री कार्यकाल के दौरान FL-10 लाइसेंस घोटाले में कथित भूमिका को लेकर गिरफ्तार किया गया है।

“कानून का सम्मान करूंगा”: लखमा

पूछताछ से पहले कवासी लखमा ने कहा, “देश कानून के हिसाब से चलता है। अगर बुलाया जाएगा, तो मैं 25 बार आऊंगा। ईडी जो सवाल करेगी, उसका जवाब दूंगा और उनका सम्मान करूंगा।”

“अपनी ही सरकार में ठगे गए लखमा”: विजय शर्मा

उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने लखमा की गिरफ्तारी पर कहा कि आबकारी मंत्री रहते हुए उन्होंने FL-10 स्कैम किया। उन्होंने तंज कसते हुए कहा, “कवासी लखमा अपनी ही सरकार में ठग लिए गए। कानून अपना काम करेगा, किसी को बख्शा नहीं जाएगा।”

Advertisement

News Desk

शताब्दी टाइम्स - छत्तीसगढ़ का प्रथम ऑनलाइन अख़बार (Since 2007)
Back to top button
error: Content is protected !!