कबीरधाम (कवर्धा)अपराध (जुर्म)कवर्धासमाचार

कवर्धा में गैंगरेप: कार में बैठाकर आदिवासी युवती से किया सामूहिक दुष्कर्म, पुलिस जांच में जुटी

कवर्धा। छत्तीसगढ़ के कवर्धा जिले में आदिवासी युवती के साथ सामूहिक दुष्कर्म का सनसनीखेज मामला सामने आया है। पीड़िता के परिचित और उनके साथी इस घिनौनी वारदात में शामिल बताए जा रहे हैं। पीड़िता को मेडिकल जांच के लिए अस्पताल लाया गया, जहां घटना की जानकारी मिलते ही सामाजिक संगठनों और राजनीतिक दलों से जुड़े लोग भी पहुंच गए। इस दौरान अस्पताल परिसर में आक्रोशित लोगों ने एएसपी की गाड़ी को घेरकर जमकर हंगामा किया।

कैसे घटी वारदात?
जानकारी के अनुसार, पीड़िता रात में अपने साथी के घर पर ठहरी हुई थी। किसी विवाद के बाद वह घर से बाहर निकल गई। कुछ देर बाद उसका साथी भी बाहर आ गया। तभी युवक के परिचित कार से वहां पहुंचे और दोनों को अपने साथ बैठाकर ले गए। आरोप है कि कार में मौजूद युवकों ने महेंद्र शोरूम के पास सुनसान इलाके में युवती से सामूहिक दुष्कर्म किया और बाद में उसे बस स्टैंड के पास छोड़ दिया।

जांच में जुटी पुलिस
सामूहिक दुष्कर्म मामले की शिकायत मिलते ही पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि आरोपियों की जल्द पहचान कर गिरफ्तारी की जाएगी। घटना स्थल और आसपास के सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है तथा संबंधित डीवीआर जब्त कर लिया गया है।

गुस्से में जनता, अस्पताल में हंगामा
घटना के बाद स्थानीय संगठनों और राजनीतिक कार्यकर्ताओं ने अस्पताल परिसर में विरोध-प्रदर्शन करते हुए पुलिस प्रशासन से आरोपियों को शीघ्र गिरफ्तार कर सख्त कार्रवाई की मांग की है।

R.O. No. : 13538/ 51

News Desk

शताब्दी टाइम्स - छत्तीसगढ़ का प्रथम ऑनलाइन अख़बार (Since 2007)
Back to top button