दहेज के लिए पत्नि की हत्या की कोशिश: पति और सास गिरफ्तार

कबीरधाम। जिले के पाण्डातराई थाना क्षेत्र में दहेज की मांग को लेकर पति और सास द्वारा अपनी ही पत्नि की हत्या करने की कोशिश का मामला सामने आया है। मामले में पुलिस ने तेजी से कार्रवाई करते हुए दोनों आरोपीयों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
मामला इस प्रकार है कि सोढा गांव की निवासी 25 वर्षीय शकुंतला पाली ने 23 अगस्त को पाण्डातराई थाने में पहुंचकर अपने पति रामानुज पाली और सास सुखबती पाली के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई। शिकायत में उन्होंने बताया कि उनके पति और सास उसे दहेज के लिए शारीरिक और मानसिक रूप से प्रताड़ित करते थे। घटना 5 अगस्त की है, जब वह दोपहर 12 बजे खेत में कांदी लूने गई थी। पीछे-पीछे उसके पति और सास भी वहां पहुंच गए और हत्या के इरादे से उसके गले में रस्सी डालकर दोनों तरफ से खींचा। इससे वह बेहोश हो गई, और दोनों आरोपी उसे मरा समझकर खेत में ही छोड़कर चले गए।
शकुंतला को होश 5 दिन बाद अस्पताल में आया, तब उसने इस घटना की जानकारी अपने माता-पिता, गांव के सरपंच, और अन्य लोगों को दी। शिकायत मिलने के बाद पाण्डातराई पुलिस ने आरोपी पति रामानुज पाली और सास सुखबती पाली के खिलाफ अपराध क्रमांक 163/2024 के तहत धारा 109, 85, 3(5) बी.एन.एस. के तहत मामला दर्ज कर विवेचना शुरू की।
महिला संबंधी गंभीर अपराध होने के कारण पुलिस अधीक्षक डॉ. अभिषेक पल्लव (भा.पु.से.) ने तत्काल गिरफ्तारी के निर्देश दिए। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विकास कुमार (भा.पु.से.) और पुष्पेन्द्र बघेल (रा.पु.से.) के निर्देश पर, पुलिस अनुविभागीय अधिकारी संजय तिवारी (रा.पु.से.) के मार्गदर्शन में पाण्डातराई थाना प्रभारी निरीक्षक जन्मेजय पाण्डेय ने 24 घंटे के भीतर दोनों आरोपीयों को हिरासत में लिया। पूछताछ के दौरान दोनों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया। रामानुज पाली के मेमोरण्डम के आधार पर घटना में प्रयुक्त रस्सी को भी जप्त किया गया।
24 अगस्त को विधिवत दोनों आरोपीयों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया, जिसके बाद उन्हें जेल भेज दिया गया। इस कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक जन्मेजय पाण्डेय, सहायक उप निरीक्षक रघुवंश पाटिल, आरक्षक मारतंग चंद्रवंशी, रोहित मरावी, नरेश बघेल और महिला आरक्षक सीमा साहू का विशेष योगदान रहा।