कबीरधाम (कवर्धा)कवर्धाराजनीति और सामुदायिक कार्यक्रमसमाचार

कवर्धा में संत नामदेव जयंती का भव्य आयोजन, उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने की अतिरिक्त मंजिल निर्माण की घोषणा

कवर्धा। संत श्री नामदेव महाराज की 755वीं जयंती पर कवर्धा नामदेव समाज द्वारा भव्य समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। समाज की जिला समिति, युवा एवं महिला इकाई द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित यह कार्यक्रम श्रद्धा, उत्साह और सामाजिक एकजुटता का प्रतीक बना।

शोभायात्रा से हुआ शुभारंभ, पारंपरिक स्वागत से गूँजा परिसर
कार्यक्रम की शुरुआत कोषाध्यक्ष विजय नामदेव के निवास से निकली शोभायात्रा से हुई, जो बैंड-बाजे के साथ शहर के प्रमुख मार्गों से गुजरते हुए राधाकृष्ण बड़े मंदिर पहुँची। यहाँ पूजा-अर्चना, 56 भोग अर्पण और प्रसाद वितरण के उपरांत शोभायात्रा सामाजिक भवन में परिवर्तित हुई। सामाजिक भवन पहुँचने पर महिला मंडल ने उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा का पारंपरिक आरती और पुष्पवर्षा से स्वागत किया, जिससे समारोह का माहौल और भी गरिमामय हो उठा।

वरिष्ठजनों का सम्मान और मंच से उतारकर दिया व्यक्तिगत सत्कार
मंच पर जिला समिति एवं महिला-युवा इकाई ने शॉल और पुष्पमालाओं से सभी अतिथियों का सम्मान किया। इस दौरान उपमुख्यमंत्री श्री शर्मा ने परंपरा और सम्मान की मिसाल पेश करते हुए मंच से उतरकर समाज के वरिष्ठजनों को व्यक्तिगत रूप से श्रीफल और शॉल भेंट कर आशीर्वाद प्राप्त किया।

जनप्रतिनिधियों की मौजूदगी से बढ़ी शोभा
समारोह में जिला पंचायत अध्यक्ष ईश्वरी साहू, जिला पंचायत उपाध्यक्ष कैलाश चंद्रवंशी, नगर पालिका अध्यक्ष चंद्रप्रकाश चंद्रवंशी, नपा उपाध्यक्ष पवन जायसवाल, सतविंदर कौर पाहुजा, खिलेश्वर साहू, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष संतोष पटेल, पूर्व जिलाध्यक्ष बीजेपी अनिल ठाकुर, जिलाध्यक्ष कबीरधाम अभिताभ नामदेव तथा समाज संरक्षक अशोक नामदेव, कहैया नामदेव, होरा महेंद्र, प्रदीप नामदेव सहित अनेक अतिथि उपस्थित रहे।

उपमुख्यमंत्री ने समाज के प्रयासों की सराहना, बच्चों का बढ़ाया उत्साह
अपने संबोधन में उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने समाज के जिला अध्यक्ष अभिताभ नामदेव एवं उनकी टीम की सक्रियता की सराहना करते हुए कहा कि वरिष्ठजनों का सम्मान करना उनकी संस्कृति की पहचान है। उन्होंने फैंसी ड्रेस में आए बच्चों का उत्साहवर्धन किया तथा उनसे “जय संत नामदेव” और देशभक्ति के नारे लगवाकर वातावरण को ऊर्जावान बना दिया।

अतिरिक्त मंजिल निर्माण की घोषणा, नगरपालिका से मिला सहयोग
सामाजिक भवन में स्थान की कमी को देखते हुए समाज के जिला अध्यक्ष अभिताभ नामदेव ने भवन में अतिरिक्त मंजिल निर्माण की मांग रखी, जिसे उपमुख्यमंत्री ने मंच से ही स्वीकृति प्रदान कर दी। वहीं नगर पालिका अध्यक्ष ने परिसर में एक सप्ताह के भीतर सबमर्सिबल मोटर सेट स्थापित कराने की घोषणा की।

कार्यक्रम का संचालन बसंत नामदेव एवं तरुणा नामदेव ने संयुक्त रूप से किया। अंत में समाज के सचिव कैलाश नामदेव ने सभी अतिथियों, समाजजनों एवं सहयोगियों के प्रति आभार व्यक्त किया।

Editorial Desk

शताब्दी टाइम्स - यहां विचारों की गहराई, निष्पक्ष दृष्टिकोण और विश्वसनीय पत्रकारिता का मेल मिलता है। हम समाज, राजनीति, संस्कृति और जन-सरोकार से जुड़े मुद्दों पर सारगर्भित और संतुलित विचार रखते हैं।
Back to top button
error: Content is protected !!