कबीरधाम (कवर्धा)कवर्धात्योहार और विशेष दिनसमाचार

कबीरधाम प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन द्वारा खेल-कूद और लोकनृत्य प्रतियोगिता का भव्य आयोजन

कबीरधाम प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन के द्वारा जिले में पहली बार त्रिदिवसीय जिला स्तर खेल कूद एवं लोकनृत्य प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा हैं। जो 22 नवंबर से 24 नवंबर तक करपात्री स्टेडियम, छीरपानी मैदान एवं पी जी कॉलेज ऑडिटोरियम में संचालित हो रहे हैं। कबीरधाम स्कूल में लगभग 250 प्राइवेट स्कूल हैं, जिसमें से लगभग 70 स्कूल के 3000 खिलाड़ियों ने प्रतियोगिता में भाग लिया। कार्यक्रम का शुभारंभ छ ग के यशस्वी उपमुख्यमंत्री एवं कवर्धा के लाडले विधायक मान विजय शर्मा जी, छ ग प्रदेश प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन के मान अध्यक्ष राजीव गुप्ता जी, जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि रामकुमार भट्ट जी, न पा अध्यक्ष मनहरण कौशिक जी, कैलाश चंद्रवंशी जी, चंद्रप्रकाश जी, प्राइवेट स्कूल के अध्यक्ष अश्वनी श्रीवास जी, इस पूरे कार्यक्रम के संयोजक एवं एसोसिएशन के संरक्षक पवन देवांगन सहित एसोसिएशन के समस्त पदाधिकारियों के कर कमलों द्वारा मां सरस्वती जी की मूर्ति के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित करते हुए मशाल जलाकर खेल- कूद महाकुंभ का उदघाटन किया गया। संयोजक पवन देवांगन जी ने प्रतिवेदन भाषण में बताया कि यह कार्यक्रम त्रिदिवसीय है जिसमें समस्त प्राइवेट स्कूल के बच्चे भाग लेंगे जिसमें, स्पून रेस, रिले रेस, चेस, कबड्डी, खो- खो, चेयर रेस, सिम्पल रेस एवं लोकनृत्य प्रतियोगिता का आयोजन हो रहा हैं । साथ ही बताए कि कबीरधाम प्राइवेट स्कूल का गठन वर्ष 2014 में किया गया था, तब से संघ कबीरधाम जिले के बच्चों के शिक्षा एवं सर्वांगीण विकास हेतु तत्पर है। जिले के प्राइवेट स्कूलो  में लाखों बच्चे पढ़ रहे है और हज़ारो की संख्या में लोगो को रोज़गार प्राप्त हो रहा है। प्राइवेट स्कूलों के बच्चों ने भी विभिन्न विद्याओं में जिले एवं प्रदेश का नाम रोशन किया है।

संघ द्वारा समय समय पर विभिन्न कार्यक्रम एवं कार्यशालाएं आयोजित किया जाता रहा है।  संघ को हमेशा शासन का सहयोग प्राप्त होते रहा है एवं संघ भी हमेशा शासन को सहयोग प्रदान करता रहा है। करोना काल में संघ द्वारा शासन को लगभग 2.50 लाख रुपए प्रदान किया गया था जबकि उस समय स्कूल विभिन्न विपत्तियों का सामना कर रहे थे। संघ द्वारा मंत्री महोदय का हृदय से आभार व्यक्त किया, जिन्होंने संघ के मांग पर तत्काल संज्ञान लेते हुए RTE की 2022-23 तक की लंबित राशि दिलवाई  साथ ही  जिले में स्कूल की मान्यता अवधि को बढ़ा कर दो वर्ष की।  उपमुख्यमंत्री जी से निवेदन किया गया कि शासन द्वारा आर.टी.ई. की 2023- 24 एवं 2024- 25 की राशि प्रदान किया जाए हेतु तथा RTE राशि में वृद्धि किया जाए । दूसरा RTO से संबंधित अनेक समस्याएं है के बारे में बताया गया जिसमें प्रमुख रूप से बस की छत्तीसगढ़ में भी आयु 15 वर्ष की जाय अभी यह 12 वर्ष है जबकि मध्यप्रदेश एवं अन्य राज्यों में 15 वर्ष है।

उक्त कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उपमुख्यमंत्री छ ग शासन मान विजय शर्मा जी ने संघ को धन्यवाद एवं बधाई दिया कि इतना वृहद कार्यक्रम इतने कम समय में कवर्धा के सभी खिलाड़ियों के लिए बहुत ही अच्छा शुरुआत हैं । यह खेल कूद महाकुंभ वास्तव में प्रेरणा का केंद्र बना हैं । और विद्यार्थियों को प्रेरित करते हुए कहा कि स्कूल की बिल्डिंग बनने से कुछ नहीं होता है, बड़ा आपका जूनून होना चाहिए । साथ ही खिलाड़ी भावना के साथ अच्छे से इस सभी गेम्स हुए इसके लिए शुभकामनाएं प्रेषित किए । इसके साथ ही एसोसिएशन के द्वारा रखी गई मांगों पर पूर्णतः सहमति जताई इस किए मांगो को पूरा करने हेतु घोषणा भी किए जिसमें एसोसिएशन को एक कार्यालय हेतु भूमि प्रदान की जाएगी। कार्यक्रम में खेल कूद के संचालक मनीष निषाद , राजा जोशी, अविनाश चौहान, अमित सहित समस्त स्कूल के खेल शिक्षको का कड़ा मेहनत रहा है जिससे यह महाकुंभ संचालित हो पा रहा है।
उदघाटन कार्यक्रम में उक्त समस्त अतिथियों के साथ प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन के सभी पदाधिकारी, स्कूल के डायरेक्टर्स, प्रिंसिपल एवं खेल शिक्षक और लगभग 70 स्कूल के 3000 बच्चों की उपस्तिथि रही। उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा

Ankita Sharma

shatabditimes.page बदलते भारत की सबसे विश्वसनीय न्यूज़ पोर्टल है। सबसे सटिक और सबसे तेज समाचार का अपडेट पाने के लिए जुडिए रहिये हमारे साथ.. shatabditimes.page के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें. https://whatsapp.com/channel/0029VaigAQIInlqOSeIBON3G
Back to top button
error: Content is protected !!