छत्तीसगढ़ में पीएम मोदी के दौरे की भव्य तैयारी: कवर्धा से 5000 कार्यकर्ता होंगे शामिल, BJP की रणनीतिक बैठक संपन्न

कवर्धा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 30 मार्च को बिलासपुर के मोहभट्टा में प्रस्तावित विशाल सम्मेलन को लेकर भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने तैयारियों को अंतिम रूप देना शुरू कर दिया है। इसे ऐतिहासिक बनाने के लिए कवर्धा जिला भाजपा ने एक वृहत बैठक आयोजित की, जिसमें हजारों कार्यकर्ताओं की भागीदारी सुनिश्चित करने और पार्टी संगठन को मजबूती देने की रणनीति तय की गई। जिला भाजपा अध्यक्ष राजेंद्र चंद्रवंशी ने बैठक में घोषणा की कि कवर्धा जिले से 5000 कार्यकर्ताओं को सम्मेलन में भेजने का लक्ष्य रखा गया है।
भाजपा की ताकत को मिलेगी नई धार
बैठक को संबोधित करते हुए भाजपा संगठन प्रभारी दिनेश गांधी ने कहा कि नगरीय निकाय और त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों में मिली ऐतिहासिक जीत के बाद पार्टी की जिम्मेदारी और बढ़ गई है। उन्होंने कहा, “अब पंच से पार्लियामेंट तक भारतीय जनता पार्टी (BJP) सरकार है, ऐसे में जनता की अपेक्षाएं हमसे अधिक होंगी और हमें और अधिक मेहनत करनी होगी।” उन्होंने कार्यकर्ताओं को चुनावी रणनीति के तहत सक्रिय रहने और पार्टी संगठन को मजबूत करने की दिशा में कार्य करने के निर्देश दिए।
मंडल प्रभारियों की नियुक्ति, कार्यकर्ताओं को सौंपे गए अहम दायित्व
प्रधानमंत्री मोदी के दौरे को सफल बनाने के लिए जिला भाजपा संगठन ने 14 मंडलों में प्रभारी नियुक्त किए हैं, जो 25 और 26 मार्च को अपने-अपने मंडलों में बैठक कर योजना तैयार करेंगे। इसके तहत अधिकतम कार्यकर्ताओं को सम्मेलन में पहुंचाने, पार्टी संगठन को मजबूत करने और भारतीय जनता पार्टी (BJP) की विचारधारा को जन-जन तक पहुंचाने की रणनीति बनाई जाएगी।
बैठक में जुटे भाजपा के दिग्गज नेता
इस अहम बैठक में जिला भाजपा अध्यक्ष राजेंद्र चंद्रवंशी, पूर्व विधायक मोतीराम चंद्रवंशी, जिला पंचायत अध्यक्ष ईश्वरी साहू, कैलाश चंद्रवंशी, रामकुमार भट्ट, अनिल ठाकुर, नितेश अग्रवाल, बीरेंद्र साहू, संतोष पटेल सहित भाजपा के वरिष्ठ पदाधिकारी और सैकड़ों कार्यकर्ता शामिल रहे।
भाजपा कार्यकर्ताओं में जबरदस्त उत्साह
प्रधानमंत्री मोदी के दौरे को लेकर जिले में कार्यकर्ताओं के बीच जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है। भारतीय जनता पार्टी (BJP) कार्यकर्ता इस आयोजन को ऐतिहासिक बनाने के लिए गांव-गांव और शहर के कोने-कोने में लोगों से संपर्क कर रहे हैं। पार्टी सूत्रों के अनुसार, कवर्धा जिले से कार्यकर्ताओं का एक बड़ा समूह विशेष वाहनों से बिलासपुर पहुंचेगा।