हरमो शिव मंदिर तोड़फोड़ प्रकरण: मुख्य आरोपी गिरफ्तार, संलिप्त पुलिस आरक्षक बर्खास्त


कवर्धा। भोरमदेव थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम हरमो में स्थित शिव मंदिर में प्रतिमा तोड़फोड़ की घटना का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। इस मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी की पहचान कर उसे गिरफ्तार कर लिया है। साथ ही, जांच के दौरान पुलिस विभाग के एक आरक्षक की संलिप्तता सामने आने पर उसे तत्काल प्रभाव से सेवा से बर्खास्त कर दिया गया है।
मंदिर तोड़फोड़ का राज़ बेनकाब, आरोपी ने किया खुलासा
पुलिस के अनुसार, आरोपी का नाम गौतरिहा यादव पिता डेरहाराम यादव (आयु 69 वर्ष) है, जो मूलतः ग्राम राला, थाना बिरसा, जिला बालाघाट का निवासी है। फिलहाल वह ग्राम हरमो, जिला कबीरधाम में रह रहा था। पूछताछ के दौरान आरोपी ने मंदिर की प्रतिमा खंडित करने का अपराध स्वीकार कर लिया है। घटना के संबंध में थाना भोरमदेव में अपराध क्रमांक 34/25, धारा 298 भारतीय न्याय संहिता के तहत मामला दर्ज किया गया था।
जांच में चौंकाने वाला मोड़: पुलिसकर्मी की संलिप्तता
जांच में यह भी सामने आया कि घटना में पुलिस विभाग का एक आरक्षक भी शामिल था। आरक्षक क्रमांक 703, राजू वैष्णव की भूमिका संदिग्ध पाए जाने पर विभागीय स्तर पर कार्रवाई करते हुए उसे भारतीय संविधान की धारा 311 (2)(ख) के तहत शासकीय सेवा से तत्काल प्रभाव से बर्खास्त कर दिया गया है।
पुलिस का सख्त रुख: किसी को बख्शा नहीं जाएगा
पुलिस विभाग ने स्पष्ट किया है कि धार्मिक असहिष्णुता जैसे गंभीर मामलों में किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा। चाहे वह आम नागरिक हो या विभाग का ही कोई कर्मचारी, दोषी पाए जाने पर कठोर कानूनी कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।
शिवलिंग खंडित होने से भड़का गांव, अब राहत की उम्मीद
उल्लेखनीय है कि कुछ दिन पहले हरमो के सारंगढ़ गांव में अज्ञात बदमाशों ने प्राचीन शिव मंदिर में तोड़फोड़ की थी। शिवलिंग को क्षतिग्रस्त किए जाने से पूरे गांव में आक्रोश फैल गया था और लोगों ने कड़ी नाराज़गी जताई थी। अब आरोपी की गिरफ्तारी और संलिप्त पुलिस आरक्षक की बर्खास्तगी के बाद मामले में बड़ा मोड़ आया है।