कवर्धा से होगा “स्वस्थ नारी–सशक्त परिवार अभियान” का शुभारंभ, उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा करेंगे अभियान का उद्घाटन


कवर्धा। महिलाओं और परिवारों के स्वास्थ्य को सशक्त बनाने की दिशा में एक ऐतिहासिक पहल के रूप में भारत सरकार के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा संचालित “स्वस्थ नारी–सशक्त परिवार अभियान” का शुभारंभ 17 सितम्बर को जिला मुख्यालय कवर्धा से किया जाएगा। इस महत्त्वपूर्ण अभियान का उद्घाटन छत्तीसगढ़ के उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा करेंगे।
कलेक्टर गोपाल वर्मा ने अभियान की तैयारियों की समीक्षा करते हुए संबंधित विभागों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इस अवसर पर कार्यक्रम का संचालन जिले के वरिष्ठ अधिकारियों की टीम करेगी, जिसमें कलेक्टर, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, जिला कार्यक्रम प्रबंधक और विभागीय नोडल अधिकारी प्रमुख भूमिका निभाएँगे।
अभियान का मुख्य उद्देश्य महिलाओं पर केंद्रित स्वास्थ्य सेवाओं को और मजबूत करना है। इसके अंतर्गत उच्च रक्तचाप, मधुमेह, कैंसर, टीबी और कुष्ठ जैसी गंभीर बीमारियों की शुरुआती पहचान और उपचार पर विशेष ध्यान दिया जाएगा। साथ ही गर्भवती महिलाओं के लिए प्रसव पूर्व जांच, मातृ एवं शिशु सुरक्षा कार्ड वितरण, बच्चों का टीकाकरण और किशोरी बालिकाओं के लिए पोषण एवं मासिक धर्म स्वच्छता जागरूकता सत्र आयोजित होंगे।
अभियान में रक्तदान शिविर, निक्षय मित्र नामांकन और मोबाइल मेडिकल यूनिट सेवाएँ भी शामिल होंगी, जिससे दूरस्थ क्षेत्रों तक स्वास्थ्य सेवाएँ पहुँच सकें।
जिला नोडल अधिकारी डॉ. अनामिका पटेल ने बताया कि यह विशेष अभियान 17 सितम्बर से 2 अक्टूबर 2025 तक जिले के सभी चार विकासखंडों कवर्धा, बोड़ला, पंडरिया और सहसपुर लोहारा में संचालित किया जाएगा।
उद्घाटन दिवस पर जिला मुख्यालय कवर्धा में विशेषज्ञ स्वास्थ्य शिविर, महिला स्वास्थ्य रैली और रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा। वहीं विकासखंड स्तर पर कैंसर स्क्रीनिंग, एएनसी जांच, किशोरी स्वास्थ्य सत्र, पोषण काउंसलिंग और इम्युनाइजेशन ड्राइव आयोजित होंगे। सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में मिनी हेल्थ कैंप के माध्यम से जनजागरूकता गतिविधियाँ चलाई जाएँगी।
