छत्तीसगढ़जनमंचसमाचार

छत्तीसगढ़ के 16 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट, IMD ने जारी किया चेतावनी

Advertisement

रायपुर। छत्तीसगढ़ में मानसून की गतिविधियां फिर से तेज हो गई हैं। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने प्रदेश के 16 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के अनुसार, प्रदेश में पिछले कुछ दिनों से मानसून की गतिविधियों में कमी आई थी, लेकिन अब यह फिर से सक्रिय हो गया है।

मौसम विभाग ने रायपुर, बिलासपुर, बलौदाबाजार, सारंगढ़-बिलाईगढ़, सक्ती, जांजगीर, मुंगेली, रायगढ़, बलरामपुर, कोरबा, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही, सरगुजा, जशपुर, सूरजपुर, कोरिया, और मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। इन जिलों में बारिश के कारण सड़कें और अन्य सार्वजनिक सेवाएं प्रभावित हो सकती हैं, इसलिए नागरिकों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है।

22 अगस्त की सुबह से ही छत्तीसगढ़ के अधिकांश हिस्सों में बारिश का दौर शुरू हो गया है। राजधानी रायपुर में भी पिछले रात से रुक-रुक कर बारिश हो रही है। मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार, इस हफ्ते नए मौसम सिस्टम के बनने से समुद्र से नमी की मात्रा बढ़ गई है, जिसके कारण प्रदेश में बारिश का सिलसिला जारी है। बीते कुछ दिनों की गर्मी और उमस के बाद बारिश से राहत मिली है।

छत्तीसगढ़ में इस बार औसत से अधिक बारिश दर्ज की गई है। 1 जून से लेकर 21 अगस्त तक, प्रदेश में कुल 855.8 मिलीमीटर बारिश हो चुकी है, जो सामान्य से तीन प्रतिशत अधिक है। मौसम विभाग के मुताबिक, प्रदेश में अब तक 829.9 मिलीमीटर बारिश होनी चाहिए थी, जबकि अब तक 856 मिलीमीटर बारिश हो चुकी है।

 

News Desk

शताब्दी टाइम्स - छत्तीसगढ़ का प्रथम ऑनलाइन अख़बार (Since 2007)
Back to top button
error: Content is protected !!