कवर्धा: गोदना रिसॉर्ट के सामने दिनदहाड़े आदिवासी महिला की लोहे की रॉड से हत्या, आरोपी गिरफ्तार

कवर्धा। शहर के शंकर नगर स्थित गोदना रिसॉर्ट के सामने सोमवार दोपहर दिनदहाड़े एक आदिवासी महिला की हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस के प्रारंभिक जांच अनुसार, मृतका विंध्या बाई छेदावी (50 वर्ष), जो पैरालिसिस से पीड़ित थीं, अपनी बेटी और उसके साथी मोहम्मद कासिम के साथ शंकर नगर में रह रही थीं। बताया जा रहा है कि मृतिका की बेटी अपने पति मुकेश धुर्वे से विवाद के कारण बीते चार वर्षों से अलग रह रही थी और नवाब मोहल्ला निवासी मोहम्मद कासिम के साथ रह रही थी।
सोमवार दोपहर करीब 3:00 बजे, नशे की हालत में मोहम्मद कासिम ने लोहे की रॉड से विंध्या बाई के चेहरे पर हमला कर दिया, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही कवर्धा पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी को हिरासत में ले लिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।