राजनीति और सामुदायिक कार्यक्रमकबीरधाम (कवर्धा)कवर्धासमाचार

गुरु तेग़ बहादुर जी की 350वीं शहादत शताब्दी यात्रा में दिव्य अस्त्रों की भव्य आरती, उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने किया स्वागत

उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने सेवा पखवाड़ा अंतर्गत रक्तदान कर समाज को किया प्रेरित

Advertisement

कवर्धा। आज ऐतिहासिक और प्रेरणादायी पलों का साक्षी बना। सिखों के नवमे गुरु, गुरु तेग़ बहादुर जी की 350वीं शहादत शताब्दी के उपलक्ष्य में असम से प्रारंभ हुई पावन यात्रा का स्थानीय सिग्नल चौक पर भव्य स्वागत किया गया। इस अवसर पर यात्रा की झांकी में गुरु तेग़ बहादुर जी, गुरु अर्जन देव जी एवं गुरु गोविंद सिंह जी के दिव्य शस्त्र श्रद्धालुओं के दर्शन हेतु रखे गए थे। पंच प्यारे की अगुवाई में विराजित श्री गुरु ग्रंथ साहब जी के दर्शन कर श्रद्धालुओं ने नतमस्तक होकर वंदन किया।

उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने इस अवसर पर दिव्य अस्त्रों की विधिवत आरती कर यात्रा का स्वागत किया। उन्होंने कहा कि “गुरु तेग़ बहादुर जी ने अपनी शहादत से पूरे भारत को धार्मिक स्वतंत्रता और मानवीय मूल्यों की रक्षा का अमर संदेश दिया। उनका त्याग और बलिदान हमें सदैव प्रेरित करता रहेगा। कवर्धा में इस ऐतिहासिक यात्रा का आगमन हमारे लिए गौरव का क्षण है।”
यात्रा के स्वागत में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं, सिख समाज, नागरिकों एवं भाजपा कार्यकर्ताओं की उपस्थिति रही।

रक्तदान कर दिया समाज को प्रेरणा

इसी दिन जिला चिकित्सालय कवर्धा में “स्वस्थ नारी सशक्त परिवार” अभियान के अंतर्गत सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम के तहत आयोजित रक्तदान शिविर में उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने स्वयं रक्तदान किया और युवाओं को समाज सेवा हेतु प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि “रक्त की हर बूंद किसी के जीवन को बचा सकती है। यह सबसे बड़ा पुण्य और सच्ची मानव सेवा है। यदि युवा वर्ग नियमित रक्तदान को अपनाए तो किसी भी मरीज को रक्त की कमी से परेशान नहीं होना पड़ेगा।”

उन्होंने युवाओं से रक्तदान को सामाजिक दायित्व समझकर अधिक से अधिक संख्या में भाग लेने का आह्वान किया। इस दौरान बड़ी संख्या में युवाओं, जनप्रतिनिधियों, सामाजिक संगठनों और स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों ने भी रक्तदान कर सहयोग दिया।

WhatsApp Image 2025 09 17 at 4.13.22 PM

श्री शर्मा ने आगे कहा कि “स्वस्थ नारी सशक्त परिवार” अभियान के अंतर्गत महिलाओं के स्वास्थ्य, पोषण, एनीमिया मुक्त अभियान और मातृत्व सेवाओं पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है, जिससे परिवार और समाज दोनों को सशक्त बनाया जा सके।

कार्यक्रम में प्रमुख उपस्थिति

इस अवसर पर पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष रामकुमार भट्ट, नगर पालिका अध्यक्ष चन्द्रप्रकाश चंद्रवंशी, प्रदेश कार्य समिति सदस्य गोपाल साहू, मंडल अध्यक्ष सतविदर पाहुजा, जिला पंचायत अध्यक्ष ईश्वरी साहू, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष विदेशी राम धुर्वे, नीलू राम साहू, कलेक्टर गोपाल वर्मा सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु, नागरिक, भाजपा कार्यकर्ता और युवा मौजूद रहे।

Advertisement

Ankita Sharma

शताब्दी टाइम्स - छत्तीसगढ़ का प्रथम ऑनलाइन अख़बार (Since 2007)
Back to top button
error: Content is protected !!