छत्तीसगढ़राजनीति और सामुदायिक कार्यक्रमसमाचार

राष्ट्रपति के अभिभाषण में बस्तर में नक्सलवाद के खात्मे का जमीनी अनुभव साझा होने पर सांसद पाण्डेय ने आभार माना

रायपुर। भारतीय जनता पार्टी के सांसद और प्रदेश के मुख्य प्रवक्ता संतोष पाण्डेय ने संसद सत्र के पहले दिन राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू द्वारा अपने अभिभाषण में बस्तर में नक्सलवाद के खात्मे का जमीनी अनुभव साझा करने पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए इसके लिए राष्ट्रपति का आभार माना है। श्री पाण्डेय ने कहा कि बस्तर में नक्सलवाद के खात्मे और वहाँ शांति, सुरक्षा और विकास से लौटती खुशहाली की चर्चा राष्ट्रपति के अभिभाषण में होना हम सबको गौरवान्वित करने वाला पल है।

भाजपा सांसद व प्रदेश के मुख्य प्रवक्ता श्री पाण्डेय ने कहा कि नक्सलवाद के खात्मे और बस्तर आंतरिक सुरक्षा और शांति पर बात करते हुए राष्ट्रपति ने इस बात पर प्रसन्नता व्यक्त की है कि माओवादियों के बड़े पैमाने पर आत्मसमर्पण से लाखों लोगों के जीवन में सुरक्षा और खुशहाली लौटी है। अपने अभिभाषण में राष्ट्रपति श्रीमती मुर्मू ने अपना एक भावनात्मक अनुभव साझा करते हुए बताया कि जब वे 26 साल बाद बीजापुर के एक दूरदराज गांव पहुंचीं, तो वहां के लोगों की खुशी देखने लायक थी। यह इस बात का प्रमाण है कि विकास अब अंतिम छोर तक पहुँच रहा है। अपने अभिभाषण में उन्होंने ‘बस्तर ओलंपिक’ की भी तारीफ की, जिसमें वहां के युवा अब हथियारों के बजाय खेलों के जरिए अपनी प्रतिभा दिखा रहे हैं। श्री पाण्डेय ने राष्ट्रपति के अभिभाषण का जिक्र करते हुए बताया कि राष्ट्रपति ने इस बात पर भी प्रसन्नता व्यक्त की कि बस्तर के युवा अब ओलंपिक में बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं। हथियार छोड़ चुके व्यक्ति अब लोगों की सेवा कर रहे हैं। राष्ट्रपति ने कहा, “मेरी सरकार यह सुनिश्चित कर रही है कि जो लोग हथियार छोड़कर मुख्यधारा में जुड़े हैं उनका जीवन पटरी पर लौटे। वह दिन अब दूर नहीं जब देश से आतंकवाद पूरी तरह समाप्त हो जाएगा।”

R.O. No. : 13538/ 53

Editorial Desk

शताब्दी टाइम्स - यहां विचारों की गहराई, निष्पक्ष दृष्टिकोण और विश्वसनीय पत्रकारिता का मेल मिलता है। हम समाज, राजनीति, संस्कृति और जन-सरोकार से जुड़े मुद्दों पर सारगर्भित और संतुलित विचार रखते हैं।
Back to top button