कबीरधाम (कवर्धा)कवर्धा

कवर्धा में हर्ष्षोल्लास के साथ मनाया गया स्वतत्रंता दिवस, मुख्य समारोह में अमर अग्रवाल ने किया ध्वजारोहण, जनता को दिया मुख्यमंत्री का संदेश

स्वतंत्रता दिवस पर शहीदों के परिवार हुए सम्मानित

स्वतत्रंता दिवस कवर्धा। कवर्धा जिला मुख्यालय के आचार्यपंथ श्री गृंधमुनि नाम साहेब शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय मैदान में 78 वां स्वतंत्रता दिवस समारोह हर्ष्षोल्लास, उत्साह और उमंग के साथ मनाया गया। बिलासपुर विधायक अमर अग्रवाल ने मुख्य समारोह में ध्वजारोहण किया। ध्वजारोहण के पश्चात राष्ट्र गान एवं पुलिस जवानों की बैंड के राष्ट्रगान के धुन पर राष्ट्रीय सलामी दी गई। मुख्य अतिथि द्वारा जनता के नाम मुख्यमंत्री के संदेश का वाचन किया गया। मुख्य अतिथि ने स्वतंत्रता एवं शांति के प्रतीक सफेद कबूतर और उल्लास के प्रतीक रंगबिरंगे गुब्बारे आसमान में छोड़े। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर परेड कमांडर आरआई महेश्वर सिंह और सेकेण्ड कमाण्डर त्रिलोक प्रधान के नेतृत्व में 10 परेड दलों ने आकर्षक मार्चपास्ट कर मुख्य अतिथि को सलामी दी। इस अवसर पर 17 वीं वाहिनी, जिला पुलिस बल, जिला पुलिस बल महिला, होम गार्ड, फारेस्ट गार्ड, एनसीसी पीजी कॉलेज, एनसीसी पीजी कॉलेज, एनसीसी स्वामी करपात्री स्कूल, एनसीसी स्वामी करपात्री स्कूल और स्वामी आत्मानंद के स्काउड गाइड के परेड कमांडरों ने मुख्य अतिथि को सलामी दी। कबीरधाम जिले के 5 अलग-अलग शैक्षणिक संस्थानों के छात्र-छात्राओं द्वारा देश भक्ति एवं छत्तीसगढ़ की कला संस्कृति पर आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रमों की शानदार प्रस्तुति दी। मुख्य अतिथि ने समारोह में उत्कृष्ठ कार्य करने वाले 76 अधिकारी कर्मचारियों को पुरस्कार वितरण कर सम्मानित भी किया। मंच पर मुख्य अतिथि के साथ पंडरिया विधायक भावना बोहरा कलेक्टर जनमेजय महोबे और पुलिस अधीक्षक डॉ. अभिषेक पल्लव विशेष रूप से उपस्थित थे।

परेड में 10 प्लाटून शामिल हुए

स्वतंत्रता दिवस परेड में इस वर्ष कुल 10 टोलियां शामिल हुई। जिसमें सशस्त्र प्लाटून से 17वीं वाहिनी छग बल से प्लाटून कमांडर बसंत राम भगत, जिला पुलिस बल से एसआई श्री सिकंदर कुर्रे, जिला पुलिस बल महिला से एसआई श्री लक्ष्मी नरायण साव, नगर सेना से प्लाटून कमांडर एएसआई श्री कृष्णा चंद्रवंशी, वन विभाग के कमांडर श्री तारकेश्वर यादव, एनसीसी पीजी कॉलेज के कमांडर श्री पुनेश धुर्वे, एनसीसी विंग पीजी कॉलेज आदिति मिश्रा, एनसीसी स्वामी करपात्री स्कूल के कमांडर अविनाश सिंह, एनसीसी स्वामी करपात्री स्कूल के कमांडर संजित नारंग और स्वामी आत्मानंद के स्काउड गाइड कमांडर बिन्नी ठाकुर ने स्वतंत्रता दिवस के परेड में प्रतिनिधित्व किया। परेड के साथ पुलिस बैंड के प्रधान आरक्षक ओमप्रकाश धुर्वे, परमेन्द्र चंदेल, आरक्षक मोहित श्रीवास्तव, साजिद खान, शिवम मंडावी, रूपेन्द्र कुर्रे, मो. इरफान, गोपाल ठाकुर परेड के साथ अपने स्वर दिए।

स्कूली विद्यार्थियों ने दी सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति

जिला मुख्यालय के पीजी कालेज मैदान में आयोजित स्वतंत्रता दिवस के मुख्य समारोह में जिले के 05 अलग-अलग शैक्षणिक संस्थानों के विद्यार्थियों द्वारा देश भक्ति, छत्तीसगढ़ की कला, संस्कृति और ग्रामीण परिवेश पर अधारित सांस्कृतिक कार्यक्रमों की रंगारंग प्रस्तुति दी। समारोह के शुरूआत में अशोका पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों द्वारा एरोबिक की प्रस्तुति दी। तत्पश्चात स्वामी आत्मानंद स्कूल के विद्यार्थियों द्वारा भारतीय लोक संस्कृति, स्वामी आत्मानंद स्कूल के विद्यार्थियों द्वारा देश भक्ति, दिशा पब्लिक स्कूल द्वारा देश भक्ति, कस्तुरबा गांधी बालिका विद्यालय द्वारा देश भक्ति नृत्य पर प्रस्तुति दी।

WhatsApp Image 2024 08 15 at 2.24.00 PM 1

स्वतत्रंता दिवस पर कबीरधाम जिले के तीन शहीदों के परिवार हुए सम्मानित

बिलासपुर विधायक श्री अमर अग्रवाल ने स्वतंत्रता दिवस के मुख्य समारोह में कबीरधाम जिले के तीन शहीद जवान आरक्षक श्री झल्लु प्रसाद नेवले के सुपुत्र श्री जितेन्द्र नेवले और शहीद आरक्षक श्री चंद्र सिंह मेरावी की पुत्री कुमारी संगीता मेरावी को मंच पर आमंत्रित कर शॉल, श्रीफल एवं उपहार भेंटकर कर सम्मानित किया। उल्लेखनीय है कि जवानों ने अपने कर्तव्यों का निवर्हन करते हुए नक्सली मुठभेंड के बाद शहीद हुए है। इसके साथ ही श्री ललित सिंह को भी सम्मानित किया।

सांस्कृतिक कार्यक्रमों के पुरस्कार वितरण

सांस्कृतिक कार्यक्रमों मे पहला स्थान कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय कवर्धा, दूसरा स्थान दिशा पब्लिक स्कूल और तीसरा स्थान स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल दुर्गावती चौक को पुरस्कार दिया गया। इसके साथ ही सजेस कचहरी पारा और अशोक स्कूल के एरोबिक को संत्वना पुरस्कार दिया गया।

WhatsApp Image 2024 08 15 at 2.24.00 PM

परेड का पुरस्कार वितरण- आकर्षक मार्च पास्ट सशस्त्र प्लाटून के 17वीं वाहिनी छग सशस्त्र बल को पहला, जिला महिला बल पुलिस को दूसरा और नगर सेना को तीसरा पुरस्कार दिया गया। इसी तरह जूनियर वर्ग में एनसीसी जूनियर बालिका स्वामी करपात्री स्कूल पहला, एनसीसी पीजी कॉलेज बालक विंग दूसरा और स्काउड गाईड स्वामी आत्मानंद स्कूल को तीसरा स्थान दिया गया।

उत्कृष्ट कार्य के लिए अधिकारी कर्मचारी सम्मानित हुए

स्वतंत्रता दिवस पर आयोजित मुख्य समारोह में कबीरधाम जिले के विभिन्न विभागों में कार्यरत 76 अधिकारी-कर्मचारियों को सम्मानित किया गया। जिसमें पुलिस विभाग, राजस्व विभाग, स्वास्थय, पीडब्लूडी, वन विभाग, विद्युत विभाग, जिला सेनानी नगर सेना, जिला व्यापार एवं उद्योग, आदिमजाति विकास विभाग, समाज कल्याण विभाग सहित अन्य विभाग के अधिकारी कर्मचारी शामिल है।

WhatsApp Image 2024 08 15 at 2.24.02 PM

स्वत्रंता दिवस के मुख्य समारोह में पूर्व विधायक एवं संसदीय सचिव डॉ. सियाराम साहू, मोतीराम चंद्रवंशी, पूर्व विधायक अशोक साहू, जिला पंचायत अध्यक्ष सुशीला रामकुमार भट्ट, नगर पालिका अध्यक्ष मनहरण कौशिक, कवर्धा जनपद अध्यक्ष इंद्राणी दिनेश चंद्रवंशी, कैलाश चंद्रवंशी, मनीराम साहू, चंद्रप्रकाश चंद्रवंशी, ठाकुर पीयूष सिंह, दुर्गेश ठाकुर, पन्नलाल चंद्रवंशी, सहित जनप्रतिनिध, गणमान्य नागरिक, अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।

Ankita Sharma

shatabditimes.page बदलते भारत की सबसे विश्वसनीय न्यूज़ पोर्टल है। सबसे सटिक और सबसे तेज समाचार का अपडेट पाने के लिए जुडिए रहिये हमारे साथ.. shatabditimes.page के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें. https://whatsapp.com/channel/0029VaigAQIInlqOSeIBON3G
Back to top button