कबीरधाम (कवर्धा)कवर्धासमाचार

सुशासन तिहार के तहत कवर्धा के भागुटोला में समाधान शिविर आयोजित, जनकल्याणकारी योजनाओं की दी जानकारी

Advertisement

कवर्धा। सुशासन तिहार के तहत कवर्धा विकासखंड के ग्राम भागुटोला में बुधवार को समाधान शिविर का आयोजन किया गया। समाधान शिविर में जिला पंचायत अध्यक्ष ईश्वरी साहू, उपाध्यक्ष कैलाश चंद्रवंशी, जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि विजय पाटिल, लोकचंद साहू, जनपद उपाध्यक्ष गणेश तिवारी ने केंद्र एवं राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की जमीनी हकीकत का जायजा लिया। उन्होंने शिविर में प्राप्त आवेदनों के समाधान की जानकारी विस्तार से ली और स्थानीय जनता से संवाद कर योजनाओं के प्रभाव के बारे में फीडबैक प्राप्त किया। समाधान शिविर का शुभारंभ छत्तीसगढ़ महतारी और मां सरस्वती के पूजा-अर्चना दीप प्रज्जवलित कर किया गया।

जिला पंचायत अध्यक्ष ईश्वरी साहू ने कहा कि मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ में सुशासन को नई दिशा मिल रही है। शासन की मंशा है कि योजनाएं केवल कागजों तक सीमित न रहें, बल्कि उनका लाभ हर जरूरतमंद तक पहुँचे। इसी सोच के तहत सुशासन तिहार के अंतर्गत समाधान शिविरों का आयोजन किया जा रहा है, जहाँ अधिकारी और जनप्रतिनिधि स्वयं ग्रामीणों के बीच जाकर उनकी समस्याएं सुन रहे हैं और मौके पर ही उनका समाधान कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि यह शिविर केवल समस्या समाधान का मंच नहीं, बल्कि शासन और जनता के बीच भरोसे की एक नई कड़ी भी है। हमारी प्राथमिकता है कि आमजन को योजनाओं की जानकारी भी मिले और वे उनका लाभ भी उठाएं। राज्य सरकार हर वर्ग गरीब, किसान, महिला, युवा और बुजुर्ग के कल्याण के लिए संकल्पित है।

WhatsApp Image 2025 05 15 at 12.51.44 PM

जिला पंचायत उपाध्यक्ष कैलाश चंद्रवंशी ने कहा कि मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की मंशा के अनुरूप सुशासन तिहार के माध्यम से शासन सीधे जनता के द्वार पहुँच रहा है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री श्री साय, उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा स्वयं शिविरों में उपस्थित होकर आम जनता से मिल रहे हैं और उनकी समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर हल कर रहे हैं। श्री चंद्रवंशी ने यह भी बताया कि शासन की योजनाओं को धरातल पर प्रभावी रूप से लागू करने के लिए ऐसे शिविरों की महत्वपूर्ण भूमिका है।

शिविर के दौरान विभिन्न हितग्राहियों को शासन की योजनाओं के तहत सामग्री एवं स्वीकृति पत्रों का वितरण किया गया। शिविर में बड़ी संख्या में ग्रामीणों की उपस्थिति रही। लोगों ने शासन की पहल की सराहना करते हुए कहा कि इस तरह के शिविरों से उन्हें घर बैठे समस्याओं का समाधान मिल रहा है। इस अवसर पर जनप्रतिनिधियों ने विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए कि आवेदनों के निराकरण में पारदर्शिता और त्वरितता बरती जाए, ताकि जनता को शासन की योजनाओं का वास्तविक लाभ मिल सके।

Advertisement

News Desk

शताब्दी टाइम्स - छत्तीसगढ़ का प्रथम ऑनलाइन अख़बार (Since 2007)
Back to top button
error: Content is protected !!