राजनीति और सामुदायिक कार्यक्रमराष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय ख़बरेंसमाचार

रायपुर में DGP–IGP कॉन्फ्रेंस की अगुवाई करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा—राष्ट्रीय सुरक्षा में नवाचार और समन्वय समय की सबसे बड़ी जरूरत

रायपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में रायपुर में आयोजित पुलिस महानिदेशकों और महानिरीक्षक (DGP–IGP) अधिकारियों की वार्षिक कॉन्फ्रेंस में देश की आंतरिक सुरक्षा, नक्सलवाद उन्मूलन और बस्तर क्षेत्र की रणनीति को लेकर व्यापक चर्चा हुई। पीएम मोदी ने कहा कि यह फोरम राष्ट्रीय सुरक्षा प्रणाली को और अधिक मजबूत बनाने, बेस्ट प्रैक्टिस और इनोवेशन साझा करने के लिए बेहद महत्वपूर्ण है। उन्होंने सुरक्षा तंत्र को आधुनिक बनाने, तकनीक के प्रभावी उपयोग और विभिन्न एजेंसियों के बीच बेहतर तालमेल पर विशेष बल दिया।

नक्सलवाद पर छत्तीसगढ़ DGP की विस्तृत प्रस्तुति

सम्मेलन में छत्तीसगढ़ के डीजीपी अरुण देव गौतम ने राज्य की कानून-व्यवस्था, माओवाद विरोधी कार्रवाइयों और आगामी रणनीतियों पर विस्तृत प्रेजेंटेशन दिया। गौतम ने बस्तर क्षेत्र में नक्सल प्रभाव को समाप्त करने के लिए चल रहे अभियानों की जानकारी दी और बताया कि वर्ष 2026 तक नक्सलवाद के समूल अंत के लक्ष्य पर केंद्रित रणनीति पर कार्य हो रहा है। बैठक में सुरक्षा बलों के समन्वय, नए कैंपों की स्थापना और विकास कार्यों के विस्तार जैसे विषयों पर भी चर्चा हुई।

भविष्य से संवाद : छात्रों से मिलेंगे प्रधानमंत्री

व्यस्त कार्यक्रम के बावजूद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने छात्रों के साथ संवाद को विशेष प्राथमिकता दी है। वे रविवार शाम रायपुर में उन छात्रों से मुलाकात करेंगे जो इस वर्ष परीक्षाओं में शामिल होने वाले हैं। विद्यार्थियों के साथ यह मुलाकात परीक्षा तनाव, तनाव प्रबंधन और भविष्य की दिशा पर केंद्रित होगी। पीएम मोदी छात्रों की बात सुनेंगे, उनसे सीधे संवाद करेंगे और अनौपचारिक माहौल में उन्हें मार्गदर्शन देंगे।

केवल मुख्यमंत्री साय को निजी मुलाकात का समय

छत्तीसगढ़ प्रवास के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पुलिस अधिकारियों के साथ लगातार मैराथन बैठकें कर रहे हैं। उनकी व्यस्तता को देखते हुए वे बहुत कम लोगों से व्यक्तिगत रूप से मिल रहे हैं। सूत्रों के अनुसार, अब तक उन्होंने केवल मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय को ही निजी मुलाकात का समय दिया है। शेष समय वे सुरक्षा संबंधित चर्चाओं और अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठकों में व्यतीत कर रहे हैं।

छात्रों के साथ अनौपचारिक बातचीत और स्वल्पाहार

सूत्र बताते हैं कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी छात्रों के साथ सिर्फ चर्चा ही नहीं करेंगे, बल्कि स्पीकर हाउस में उनके साथ स्वल्पाहार भी करेंगे, ताकि संवाद सहज और खुला रहे। इस कार्यक्रम में सरकारी और निजी स्कूलों के दो दर्जन से अधिक छात्र शामिल होंगे। पीएम उनके सपनों, लक्ष्यों और परीक्षा संबंधी चिंताओं पर बातचीत करेंगे।

आईआईएम और स्पीकर हाउस में व्यस्त कार्यक्रम

शनिवार को सुबह से देर शाम तक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने DGP–IGP कॉन्फ्रेंस की अगुवाई की। इसके बाद वे सीधे एम-वन बंगले पहुंचे, जो विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह को आवंटित हैं। रविवार को भी उनका कार्यक्रम सुबह 8:20 बजे से आईआईएम में शुरू होगा, जहां वे शाम 4:30 बजे तक कॉन्फ्रेंस में मौजूद रहेंगे। इसके बाद वे स्पीकर हाउस में छात्रों के साथ ‘परीक्षा पर चर्चा’ करेंगे।

R.O. No. : 13538/ 51

Editorial Desk

शताब्दी टाइम्स - यहां विचारों की गहराई, निष्पक्ष दृष्टिकोण और विश्वसनीय पत्रकारिता का मेल मिलता है। हम समाज, राजनीति, संस्कृति और जन-सरोकार से जुड़े मुद्दों पर सारगर्भित और संतुलित विचार रखते हैं।
Back to top button