छत्तीसगढ़राजनीति और सामुदायिक कार्यक्रमसमाचार

नौकरी से निकाले जाएंगे शराबी शिक्षक, FIR दर्ज करने के निर्देश – शिक्षा मंत्री का बड़ा बयान

रायपुर। छत्तीसगढ़ की साय सरकार ने स्कूलों में शराब पीकर आने वाले शिक्षकों के खिलाफ सख्त रुख अपनाने का फैसला किया है। राज्य सरकार ने साफ कर दिया है कि ऐसे शिक्षकों को न केवल नौकरी से बर्खास्त किया जाएगा, बल्कि उनके खिलाफ थाने में एफआईआर भी दर्ज कराई जाएगी।

स्कूल शिक्षा मंत्री गजेंद्र यादव ने मीडिया से बातचीत में कहा कि एक ओर सरकार शिक्षकों के वेतन और सुविधाओं में लगातार बढ़ोतरी कर रही है, वहीं दूसरी ओर शिक्षकों में अनुशासन बनाए रखना भी उतना ही आवश्यक है। उन्होंने कहा –प्रदेशभर से शिकायतें मिल रही हैं कि कुछ शिक्षक शराब के नशे में स्कूल पहुंचते हैं और पढ़ाई के बजाय मटरगस्ती करते हैं। ऐसे शिक्षकों को किसी भी हालत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।”

प्रदेशभर से मिल रही थीं शिकायतें

राज्य के विभिन्न जिलों से लगातार शिकायतें सामने आ रही थीं कि कुछ शिक्षक नशे की हालत में कक्षाओं में पहुंच रहे हैं। इससे न केवल बच्चों की पढ़ाई प्रभावित हो रही थी बल्कि उन पर गलत असर भी पड़ रहा था।

मंत्री यादव ने स्पष्ट किया कि शराब पीकर स्कूल आने वाले शिक्षकों पर एफआईआर दर्ज कराई जाएगी और जांच पूरी होने के बाद उन्हें नौकरी से बर्खास्त कर दिया जाएगा।

R.O. No. : 13538/ 51

News Desk

शताब्दी टाइम्स - छत्तीसगढ़ का प्रथम ऑनलाइन अख़बार (Since 2007)
Back to top button