अपराध (जुर्म)राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय ख़बरेंसमाचार

लड़की को इम्प्रेस करने के लिए बना IPS अधिकारी, निकला किराने की दुकान पर काम करने वाला; पढ़ें पूरी खबर

Advertisement

जयपुर। आजकल फर्जीवाड़ों की दुनिया में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जिसमें एक युवक ने शादी करने के लिए IPS अधिकारी बनने का झूठ रच डाला। उत्तराखंड के मसूरी में किराने की दुकान पर काम करने वाले जयपुर के प्रागपुरा निवासी सुनील कुमार ने लड़की और उसके परिवार को धोखे में रखकर सगाई रचाई।

शादी के लिए IPS अधिकारी बनने का झूठा दावा

सुनील कुमार ने खुद को पहले राजस्थान पुलिस में कॉन्स्टेबल बताया और फिर अलवर में इनकम टैक्स विभाग में अधिकारी होने का झूठ बोला। जब इस पर भी लड़की के परिवार ने हामी नहीं भरी तो उसने खुद को IPS अधिकारी के रूप में पेश किया। अपनी पहचान को पुख्ता करने के लिए सुनील मसूरी स्थित IPS ट्रेनिंग सेंटर के बाहर जाकर फोटो खिंचवाता और उन्हें सोशल मीडिया पर पोस्ट करता था। इन तस्वीरों से लड़की और उसके परिवार ने उसे सचमुच का IPS अधिकारी मान लिया।

सगाई हुई, लेकिन जल्द ही असलियत आई सामने

लड़की के परिवार ने सुनील के IPS अधिकारी होने के दावे पर विश्वास करके सगाई के लिए हामी भर दी और दोनों की सगाई हो भी गई। मगर कुछ समय बाद सच्चाई तब सामने आई जब सुनील ने लड़की के भाई और दोस्तों को मसूरी में घूमने का प्रस्ताव दिया। इस यात्रा के दौरान मसूरी के स्थानीय लोगों ने लड़की के भाई को बताया कि सुनील कोई सरकारी अधिकारी नहीं, बल्कि एक साधारण किराना दुकानदार है।

सच्चाई का खुलासा होते ही सगाई टूटी, मामला दर्ज

जब यह झूठ उजागर हुआ, तो लड़की के परिवार के पैरों तले जमीन खिसक गई। सगाई तोड़ दी गई और प्रागपुरा पुलिस थाने में सुनील के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज करवा दिया गया। लड़की के पिता बद्री प्रसाद चौहान ने बताया कि सगाई के बाद दिए गए सामान की वापसी मांगी गई, लेकिन सुनील ने सामान लौटाने से इनकार कर दिया।

पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार

शिकायत दर्ज होते ही पुलिस ने तेजी से कार्रवाई करते हुए सुनील को हिरासत में ले लिया और उससे पूछताछ जारी है। पुलिस का कहना है कि सुनील पर धोखाधड़ी के आरोप लगाए गए हैं, और उसे अदालत में पेश किया जाएगा।

News Desk

शताब्दी टाइम्स - छत्तीसगढ़ का प्रथम ऑनलाइन अख़बार (Since 2007)
Back to top button
error: Content is protected !!