कबीरधाम (कवर्धा)कवर्धाछत्तीसगढ़

चुनाव ड्यूटी से मुक्त करने संबंधी आवश्यक दस्तावेज कार्यालय प्रमुख की अनुशंसा के साथ देना होगा

Advertisement

dbcl 169694469165255233675b7 10octkawardha4
  • विस चुनाव: छुट्टी चाहिए तो कलेक्टर से अनुमति जरूरी

विधानसभा चुनाव को लेकर आदर्श आचार संहिता लागू है। इस दौरान कलेक्टर व जिला निर्वाचन अधिकारी जन्मेजय महोबे ने अधिकारी-कर्मचारियों की छुट्टी पर प्रतिबंध लगा दिया है। कोई भी अधिकारी-कर्मचारी कलेक्टर की अनुमति के बगैर अवकाश पर नहीं जा सकेंगे।

बहुत जरूरी होने पर अवकाश लेने के लिए अधिकारी-कर्मचारियों को आवेदन करना पड़ेगा। कलेक्टर से जारी आदेश में बताया कि निर्वाचन कार्य के लिए जिन कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई जा रही है, उन्हें आदेश तामील कराने की जिम्मेदारी संबंधित कार्यालय व विभाग प्रमुख की होगी। बताया कि अवकाश के दिनों में भी कार्यालय खुले रहेंगे। कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई जाएगी। निर्वाचन कर्तव्य से मुक्त करने संबंधी आवेदन आवश्यक दस्तावेज (स्वास्थ्यगत समस्या होने पर मेडिकल बोर्ड की रिपोर्ट) सहित कार्यालय प्रमुख अनुशंसा के साथ नोडल अधिकारी को मतदान दल गठन के माध्यम से देना होगा। अवकाश या निर्वाचन ड्यूटी से मुक्त करने के लिए कोई भी अधिकारी-कर्मचारी सीधे इस कार्यालय में आवेदन प्रस्तुत नहीं करेंगे। यह आदेश तत्काल प्रभावशील होगा।

एमसीएमसी कक्ष का किया अवलोकन: विधानसभा चुनाव के लिए जिला स्तरीय मीडिया प्रमाणन एवं अनुवीक्षण समिति (एमसीएमसी) का गठन किया गया है। कलेक्टर जनमेजय महोबे ने मंगलवार को एमसीएमसी कक्ष का अवलोकन किया। उन्होंने यहां इलेक्ट्रॉनिक मीडिया इकाई, प्रिंट मीडिया इकाई, सोशल मीडिया इकाई का निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि एमसीएमसी के जरिए सोशल मीडिया में विशेष निगरानी की जरूरत है। टीम के अधिकारी-कर्मचारियों को इस पर 24 घंटे निगरानी रखने निर्देश दिए हैं।

जिले के दोनों विस में पहले चरण में ही मतदान होगा छत्तीसगढ़ में दो चरणों में विधानसभा चुनाव के लिए मतदान होगा। पहले चरण में कबीरधाम जिले के दोनों विधानसभा क्षेत्र में 7 नवंबर को मतदान होगा। मतगणना 3 दिसंबर को होगी। कबीरधाम जिले में कवर्धा और पंडरिया दो विधानसभा क्षेत्र हैं। जिले में कुल मतदाता 6 लाख 47 हजार 549 हैं।

Advertisement

News Desk

शताब्दी टाइम्स - छत्तीसगढ़ का प्रथम ऑनलाइन अख़बार (Since 2007)
Back to top button
error: Content is protected !!