कबीरधाम (कवर्धा)कवर्धाराजनीति और सामुदायिक कार्यक्रमसमाचार

कबीरधाम को मिली दो अत्याधुनिक अग्निशमन वाहन, उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने हरी झंडी दिखा कर किया रवाना

कवर्धा। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की सुशासन नीति और उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा के विशेष प्रयासों से कबीरधाम जिले को अग्नि सुरक्षा के क्षेत्र में ऐतिहासिक सौगात प्राप्त हुई है। जिले को दो अत्याधुनिक अग्निशमन वाहन प्राप्त हुए हैं, जिनमें एक फोम वेंडर यूनिट विशेष रूप से तेल, गैस व विद्युत जैसी अति ज्वलनशील घटनाओं से निपटने में सक्षम है। यह पहली बार है जब जिले को ऐसी तकनीक से युक्त फायर यूनिट मिली है।

रविवार को अपने कवर्धा प्रवास के दौरान उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने इन दोनों दमकल वाहनों को हरी झंडी दिखाकर जिला अग्निशमन कार्यालय को समर्पित किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि राज्य सरकार की प्राथमिकता में नागरिकों की सुरक्षा सर्वोपरि है और इसी दृष्टिकोण से जिले में अग्निशमन सेवाओं को आधुनिक स्वरूप प्रदान किया जा रहा है।

फोम वेंडर यूनिट में 6000 लीटर की कुल क्षमता है, जिसमें 500 लीटर फोम टैंक तथा 5500 लीटर पानी टैंक शामिल है। वहीं, दूसरी दमकल वाहन भी 6000 लीटर की जल क्षमता वाली है, जो अब तक जिले की सबसे बड़ी अग्निशमन यूनिट है। दोनों वाहन उन्नत तकनीकों जैसे फॉग नोजल, Z ब्रांच, 100 मीटर लंबी होज़ लाइन, हाइड्रोलिक लाइटिंग सिस्टम, ब्रीदिंग सेट, और स्टेचर जैसी आपातकालीन सुविधाओं से सुसज्जित हैं।

उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने बताया कि कबीरधाम गन्ना उत्पादक क्षेत्र होने के कारण गर्मियों में आगजनी की घटनाएं आम रहती हैं। इसी कारण मुख्यमंत्री श्री साय ने 27 करोड़ रुपये की योजना को स्वीकृति प्रदान की और हाल ही में राज्यभर में 20 अग्निशमन वाहनों को रवाना किया, जिनमें से दो कबीरधाम को आवंटित किए गए हैं। अब जिले में कुल 8 दमकल वाहन कार्यरत हैं।

श्री शर्मा ने कहा कि “आपकी सुरक्षा, हमारी सेवा” की भावना के साथ सरकार हर संभव प्रयास कर रही है कि अग्निशमन दलों को बेहतर संसाधन और प्रशिक्षण मिले। उन्होंने बताया कि भविष्य में इस सेवा को और अधिक प्रभावशाली बनाने हेतु आधुनिक तकनीकों, जैसे ड्रोन व एनडीआरएफ के सहयोग से राहत कार्यों को विस्तार दिया जाएगा।

समारोह में जिला पंचायत अध्यक्ष ईश्वरी साहू, उपाध्यक्ष कैलाश चन्द्रवंशी, नगर पालिका अध्यक्ष चंद्रप्रकाश चंद्रवंशी सहित पार्षद, जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।

R.O. No. : 13538/ 51

News Desk

शताब्दी टाइम्स - छत्तीसगढ़ का प्रथम ऑनलाइन अख़बार (Since 2007)
Back to top button