कबीरधाम पुलिस ने बोलेरो से 40 पेटी अवैध शराब जब्त, आरोपी गिरफ्तार
![कबीरधाम पुलिस ने बोलेरो से 40 पेटी अवैध शराब जब्त, आरोपी गिरफ्तार 1 कबीरधाम पुलिस ने बोलेरो से 40 पेटी अवैध शराब जब्त, आरोपी गिरफ्तार](https://shatabditimes.page/wp-content/uploads/2025/02/WhatsApp-Image-2025-02-08-at-12.19.05-PM.jpeg)
कबीरधाम । पुलिस ने त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दौरान मतदाताओं को अवैध शराब वितरण की सूचना पर बड़ी कार्रवाई की है। मध्यप्रदेश के शहडोल से छत्तीसगढ़ लाई जा रही 40 पेटी अवैध देसी प्लेन शराब को थाना कुकदूर पुलिस ने जब्त किया है।
नाकाबंदी कर पुलिस ने पकड़ा आरोपी
चुनाव के मद्देनजर पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्र सिंह (भा.पु.से.) के निर्देशन में सघन निगरानी और गश्त की जा रही थी। इसी दौरान 7-8 फरवरी की मध्यरात्रि में सूचना मिली कि बोलेरो वाहन (क्रमांक CG 10 P 6651) के जरिए अवैध शराब लाई जा रही है। इस पर थाना प्रभारी जे.एल. शांडिल्य के नेतृत्व में पुलिस टीम ने ग्राम तेलियानानी लेदरा-चिंयाडाड रोड पर नाकाबंदी कर घेराबंदी की।
कुछ समय बाद तेज रफ्तार से आती बोलेरो को रोकने का प्रयास किया गया, लेकिन चालक ने भागने की कोशिश की। पुलिस ने सूझबूझ से वाहन को रोककर चालक को हिरासत में लिया।
₹15,000 में तय हुआ था शराब परिवहन का सौदा
गिरफ्तार आरोपी की पहचान पियूष कुमार (22 वर्ष), निवासी करौंदाटोला खाती, थाना अमरकंटक, जिला अनुपपुर (म.प्र.) के रूप में हुई। उसने बताया कि सोनू (निवासी गोपालपुर, थाना बजाग, म.प्र.) ने उसे यह शराब पहुंचाने के लिए ₹15,000 में सौदा तय किया था।
वाहन की तलाशी लेने पर 40 पेटी मध्यप्रदेश आबकारी निर्मित देसी प्लेन शराब पाई गई, जिसकी अनुमानित कीमत ₹2 लाख है। बोलेरो वाहन की कीमत ₹4 लाख आंकी गई है, जिससे कुल जब्ती ₹6 लाख की हुई।
आरोपी पर आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज
आरोपी के पास शराब के वैध दस्तावेज नहीं मिलने पर उसके विरुद्ध धारा 34(2) आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार किया गया।
इस कार्रवाई में थाना प्रभारी निरीक्षक जे.एल. शांडिल्य, सउनि. कुमार मंगलम एवं आरक्षक दूजराम सिंद्राम की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
चुनाव को लेकर पुलिस की सख्त निगरानी
पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्र सिंह ने कहा कि चुनाव के दौरान किसी भी अवैध गतिविधि को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। कबीरधाम पुलिस आगे भी सख्त कार्रवाई जारी रखेगी।