कबीरधाम (कवर्धा)अपराध (जुर्म)कवर्धासमाचार

कबीरधाम पुलिस की मुस्तैदी से खप्पर यात्रा शांतिपूर्ण सम्पन्न 50 उपद्रवियों को थानों में बिठाकर सुनिश्चित की शांति, CCTV–ड्रोन और पैदल गश्त से रही कड़ी निगरानी

Advertisement

कवर्धा। नवरात्र अष्टमी के अवसर पर पारंपरिक खप्पर यात्रा इस वर्ष रिकॉर्ड तोड़ भीड़ के बीच पूरी तरह शांतिपूर्ण, सुरक्षित और सफलतापूर्वक सम्पन्न हुई। पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्र सिंह (भा.पु.से.) के नेतृत्व तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पुष्पेन्द्र बघेल और पंकज पटेल के मार्गदर्शन में, जिले के सभी पुलिस अधिकारी और बल तैनात रहे।

इस बार यात्रा में अब तक की सबसे बड़ी भीड़ उमड़ी। भीड़ प्रबंधन और सुरक्षा को चुनौती मानते हुए पुलिस ने कड़े लेकिन संवेदनशील इंतजाम किए। यात्रा मार्ग पर लगभग 300 पुलिसकर्मी और सशस्त्र बल, वहीं 250 से अधिक वॉलेंटियर्स (एनसीसी, एनएसएस, स्काउट-गाइड्स, रोवर-रेंजर्स, विवेकानंद अकादमी) सक्रिय रूप से जुड़े रहे। भीड़ पर CCTV और ड्रोन से लगातार निगरानी की गई।

यात्रा पूर्व लगातार दो दिनों तक पुलिस ने फ्लैग मार्च निकाला और यात्रा के दिन सुबह से ही विशेष अभियान चलाकर 50 से अधिक संदिग्ध और बदमाशों को थानों में बैठाया गया। इसी दौरान 200 से अधिक हैवी कड़े और धारदार वस्तुएँ भी जब्त की गईं। रैपिड रिस्पॉन्स टीम लगातार अलर्ट पर रही और पैदल गश्त से उपद्रवियों पर नियंत्रण सुनिश्चित किया गया।

यात्रा के दौरान यातायात व्यवस्था भी पूरी तरह नियंत्रित रही। शहर के प्रवेश मार्गों पर पार्किंग की व्यवस्था पूर्व निर्धारित स्थानों पर कराई गई और यात्रा मार्ग को समय रहते नो-व्हीकल जोन घोषित किया गया। श्रद्धालुओं ने भी नियमों का पालन कर प्रशासन का सहयोग किया।

सफल आयोजन पर मंदिर समितियों, सामाजिक संगठनों और नागरिकों ने कबीरधाम पुलिस की प्रशंसा की। नागरिकों का कहना था कि पुलिस की सतर्कता, सख्ती और संवेदनशीलता के कारण ही यह ऐतिहासिक भीड़ शांति और सौहार्द के वातावरण में यात्रा सम्पन्न हो सकी।

पुलिस ने इस सफलता का श्रेय जनमानस, वॉलेंटियर्स और मीडिया साथियों को देते हुए आभार व्यक्त किया। साथ ही भरोसा दिलाया कि भविष्य में भी सभी धार्मिक और सांस्कृतिक आयोजनों को सुरक्षित और गरिमामय रूप से सम्पन्न कराने के लिए पुलिस प्रतिबद्ध रहेगी।

Advertisement

Ankita Sharma

शताब्दी टाइम्स - छत्तीसगढ़ का प्रथम ऑनलाइन अख़बार (Since 2007)
Back to top button
error: Content is protected !!