कबीरधाम (कवर्धा)कवर्धासमाचार

अटल आवास में कबीरधाम पुलिस की बड़ी कार्यवाही: अपराधियों पर शिकंजा, किरायेदारों का दस्तावेज सत्यापन

Advertisement

कवर्धा। जिले में अपराध नियंत्रण और कानून व्यवस्था को सशक्त बनाने के उद्देश्य से आज अटल आवास, घुघरी रोड क्षेत्र में कबीरधाम पुलिस द्वारा एक सघन अभियान चलाया गया। पुलिस महानिरीक्षक राजनांदगांव रेंज अभिषेक शांडिल्य (भा.पु.से.) के दिशा-निर्देशन तथा प्रभारी पुलिस अधीक्षक लक्ष्य शर्मा के नेतृत्व में यह विशेष कार्रवाई की गई।

अभियान का संचालन अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पुष्पेन्द्र बघेल, पंकज पटेल एवं एसडीओपी कृष्णा चंद्राकर के पर्यवेक्षण में किया गया, जबकि कार्यवाही का नेतृत्व कोतवाली थाना प्रभारी लालजी सिन्हा ने किया। पुलिस, नगर पालिका एवं डीआरजी की संयुक्त टीमों ने अटल आवास परिसर में दबिश देकर आपराधिक तत्वों की पहचान की और आवश्यक कानूनी कार्रवाई की।

इस दौरान क्षेत्र को चार अलग-अलग सर्च टीमों में विभाजित कर गहन तलाशी एवं किरायेदारों का दस्तावेज सत्यापन किया गया। नगरपालिका की टीम ने मौके पर मौजूद रहकर सभी मकान मालिकों व किरायेदारों से निवास प्रमाण व पहचान दस्तावेज जुटाए और उनका सत्यापन किया। अनाधिकृत रूप से निवासरत व्यक्तियों की पहचान कर उन्हें चेतावनी दी गई।

गौरतलब है कि पिछले कुछ सप्ताहों से अटल आवास क्षेत्र में लगातार विवाद, झगड़ों और असामाजिक गतिविधियों की शिकायतें मिल रही थीं। इन्हें ध्यान में रखते हुए यह विशेष कार्रवाई की गई, जिसमें निगरानीशुदा बदमाशों, स्थायी वारंटियों और आदतन अपराधियों के विरुद्ध ठोस कदम उठाए गए। पुलिस ने कई संदिग्ध व्यक्तियों से पूछताछ की तथा कुछ को हिरासत में भी लिया।

स्थानीय नागरिकों ने इस कार्यवाही का स्वागत करते हुए पुलिस की तत्परता और अनुशासन की सराहना की। उन्होंने उम्मीद जताई कि ऐसी निरंतर कार्यवाहियों से क्षेत्र में असामाजिक तत्वों का प्रभाव कम होगा और आम जनजीवन अधिक सुरक्षित बनेगा।

कबीरधाम पुलिस ने नागरिकों से अपील की है कि यदि किसी संदिग्ध व्यक्ति या गतिविधि की जानकारी मिले, तो तुरंत नजदीकी थाना या डायल 112 पर सूचना दें। आपकी पहचान गोपनीय रखी जाएगी। पुलिस ने यह भी स्पष्ट किया कि भविष्य में इस प्रकार की कार्यवाहियाँ नियमित रूप से जारी रहेंगी।

News Desk

शताब्दी टाइम्स - छत्तीसगढ़ का प्रथम ऑनलाइन अख़बार (Since 2007)
Back to top button
error: Content is protected !!